Home » रायपुर में हल्की बारिश होने के आसार

रायपुर में हल्की बारिश होने के आसार

by Aditya Kumar

रायपुर। प्रदेश में एक सप्ताह से मौसम अलग-अलग रंग दिखा रहा है। पहले भीषण्ा गर्मी से लोग परेशान थे। दो दिन पहले हल्की बारिश हुई। लेकिन इससे उमस से राहत नहीं मिली। अब फिर से तापमान बढ़ने लगा है।मौसम विभाग ने बुधवार से राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में लू चलने की चेतावनी दी है। रायपुर का अधिकतम तापमान बुधवार को 44 डिग्री के पार जा सकता है। वहीं बस्तर के इलाकों में मंगलवार को अंधड़ के अलावा हल्की वर्षा के आसार भी है।मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि बुधवार से शुक्रवार तक अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्यप्रदेश से कर्नाटक तक द्रोणिका सक्रिय है। मंगलवार को इसके चलते बस्तर क्षेत्र में कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा के साथ ही अंधड़ भी चल सकती है। दो दिन पहले रायपुर में हुई हल्की बारिश के बाद सोमवार को उमस में बढ़ोतरी हो गई। रायपुर का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Share with your Friends

Related Posts