Home » *नगर निगम दुर्ग का आज दूसरे दिन भी कामकाज ढप्प …* *राशन कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, निराश्रित पेंशन, प्रधानमंत्री आवास सहित सड़क, नाली, पानी जैसे सुविधा व मरम्मत कार्य हो रहे हैं प्रभावित ……..*

*नगर निगम दुर्ग का आज दूसरे दिन भी कामकाज ढप्प …* *राशन कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, निराश्रित पेंशन, प्रधानमंत्री आवास सहित सड़क, नाली, पानी जैसे सुविधा व मरम्मत कार्य हो रहे हैं प्रभावित ……..*

by Aditya Kumar

*नगर निगम दुर्ग का आज दूसरे दिन भी कामकाज ढप्प …*

*राशन कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, निराश्रित पेंशन, प्रधानमंत्री आवास सहित सड़क, नाली, पानी जैसे सुविधा व मरम्मत कार्य हो रहे हैं प्रभावित ……..*

 

दुर्ग/ नगर पालिक निगम दुर्ग के अधिकारी और कर्मचारियों ने आज निगम मुख्य कार्यालय में एकत्र होकर नारेबाजी की। राज्य सरकार के अड़ियल रवैया के तहत 25 जुलाई से 29 जुलाई तक अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के तत्वधान में अधिकारी कर्मचारी काम बंद हड़ताल पर हैं । काम बंद हड़ताल के कारण नगर निगम दुर्ग की जनता के मूलभूत सुविधाएं सड़क नाली पानी बिजली जैसे कार्यों के कार्य बंद पड़े हैं आम नागरिक नगर निगम दुर्ग में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, लाइसेंस, पेंशन, राशन कार्ड, आधार कार्ड आदि जैसे कार्यों के लिए निगम कार्यालय पहुंच रहे हैं परंतु नगर निगम दुर्ग के समस्त कार्यालय बंद होने के कारण उनके कार्य नहीं हो पा रहा । अपनी मांग को लेकर आज नगर निगम दुर्ग के अधिकारियों कर्मचारी निगम मुख्यालय कार्यालय में हड़ताल के समर्थन में नारेबाजी की। इस दौरान कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे, सहायक अभियंता जितेंद्र समैया उप अभियंता राजकिशोर पालिया, लेखाधिकारी राजकमल बोरकर, उप अभियंता एवं स्वशासी कर्मचारी संघ अध्यक्ष शिव शर्मा महामंत्री अनिल सिंह दुर्गेश गुप्ता, राजेन्द्र मिश्रा राजू चंद्राकर शुभम गोयर, गौकरण सोनी रवि मिश्रा, तोरण साहू मनोज मनहरे लवकुश शर्मा नारायण यादव राजू बक्शी, हेमलता वर्मा चैतराम यादव रेखा कुर्रे चंद्रलेखा कसार कोमल यादव सहित अधिक संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री शिव शर्मा महामंत्री अनिल सिंह एवं दुर्गेश गुप्ता सहित कर्मचारी पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से एक स्वर में बताया कि राज्य सरकार के द्वारा कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है । आज दूसरा दिन है कर्मचारी संघ के आह्वान पर कलम बंद हड़ताल पर कर्मचारी बैठे हुए हैं उन्होंने बताया राज्य सरकार के द्वारा माननीय मंत्री गण विधायकों का मानदेय और भत्ता में बढ़ोतरी कर विधानसभा के पहले ही सत्र में उसे स्वीकृति प्रदान कर दी गई। प्रदेश के मुखिया अपने मंत्री और विधायकों को भत्ता और अन्य सुविधा देने के लिए तैयार है परंतु कर्मचारियों को केंद्र के समान 34 परसेंट डीए, एवं गृह भाड़ा भत्ता देने के लिए तैयार नहीं हैं हम अपनी मांग पर अड़े रहेंगे हमारी मांग जायज है हम अपना अधिकार मांग रहे हैं और राज्य सरकार को देना पड़ेगा । उन्होंने कहा राज्य सरकार जब तक हमें हमारा महंगाई भत्ता और हमारी वारा भत्ता मिलेगा तब तक हमारा हड़ताल जारी रहेगा अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन क्या मानपुर अगस्त माह से आवश्यक सेवाओं को प्रभावित करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाए इसके लिए सभी को मानसिक रूप से तैयार रहना है । उन्होंने कहा हम सभी को इसी प्रकार से एक रहना होगा तभी हमारी बात को राज्य सरकार सुनेगी और मानेगी ।

Share with your Friends

Related Posts