महापौर की अगुवाई में मनाया गया हरेली पर्व
00 लोक प्रचलित खेलों की परम्परा का हुआ बखूबी निर्वहन
00 गोठान में कृषि यंत्रों की पूजा कर गाय को खिलाया लोंदी
भिलाई-3 / चरोदा मंगल भवन में छत्तीसगढ़ के पहले त्योहार हरेली पर्व का धूमधाम से आयोजन किया गया। महापौर निर्मल कोसरे ने इस आयोजन के माध्यम से राज्य सरकार और खासकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की परिकल्पना को बखूबी साकार किया। छत्तीसगढ़ की पारम्परिक खानपान और लोक प्रचलित खेलों की परम्परा का निर्वहन हरेली पर्व के दौरान किया गया। महापौर ने निगम के गोठान में कृषि यंत्रों की पूजा कर गाय को लोंदी खिलाया और भिलाई – चरोदा के लोगों को हरेली त्योहार की बधाई दी।
महापौर निर्मल कोसरे की अगुवाई में चरोदा के काली मंदिर रोड पर स्थित सामुदायिक भवन में हरेली पर्व का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में निगम के पूरे 40 वार्डों से महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। महिलाओं के लिए गेड़ी चढ़ना, नारियल फेंक, फुगड़ी, रस्सा खींच और पिट्टुल जैसे लोक प्रचलित खेलों की स्पर्धा आयोजित की गई। अनेक महिलाओं ने घर से बनाकर लाए गए छत्तीसगढ़ की परम्परागत खानपान की वस्तुओं को स्टाल में सजाकर प्रदर्शित किया। पारम्परिक पकवान और खेलों के प्रति महिलाओं का समर्पण देख महापौर निर्मल कोसरे सहित उपस्थित अतिथियों ने उन्हें शाबाशी दी। महापौर ने विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी रही महिलाओं को आगामी स्वतंत्रता दिवस पर पुरुस्कृत करने की घोषणा की।
इससे पहले महापौर निर्मल कोसरे ने जरवाय वार्ड में स्थित नगर निगम के गोठान पहुंचकर आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर व ग्रामीणों के साथ हरेली के दिन की परम्परा अनुसार कृषि यंत्रों की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने गायों को लोंदी खिलाया उपस्थित जनसमुदाय को हरेली पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के तीज त्योहार, परम्परा, खानपान, कला और संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की परिकल्पना को आज भिलाई – चरोदा में हरेली पर्व मनाते हुए साकार किया गया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य मोहन साहू, एस. वेंकट रमना, मनोज डहरिया, दीप्ति वर्मा, देव कुमारी भलावी, संतोषी निषाद, ईश्वर साहू, एम. जॉनी, पार्षद टेनेन्द्र ठाकरे, सुषमा चन्द्राकर, शारदा मदनकर, गुरु चरण सिंह, मनीष वर्मा, राम खिलावन वर्मा, संजय यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, महामंत्री पप्पू चन्द्राकर, बीएन राजू, युवा कांग्रेस नेता असफाक अहमद, युवराज कश्यप, इन्द्रजीत यादव, अरमान अहमद सहित अन्य जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध वर्ग के महिला एवं पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
**महापौर ने चढ़ा गेड़ी तो गूंजी तालियों की गड़गड़ाहट*
हरेली पर्व के दौरान महापौर निर्मल कोसरे को बिना किसी दिक्कत के गेड़ी चढ़कर घूमते देख उपस्थित जनसमूह ने जमकर ताली बजाते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। महापौर जब तक गेड़ी में सवार रहे, तालियों की गड़गड़ाहट सामुदायिक भवन में गूंजती रही। इसके बाद कुछ महिलाओं ने भी गेड़ी चढ़कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। सबसे अधिक समय तक बेहतर तालमेल के साथ गेड़ी चढ़ने वाली महिला को महापौर निर्मल कोसरे ने अपनी तरफ से नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
महापौर की अगुवाई में मनाया गया हरेली पर्व 00 लोक प्रचलित खेलों की परम्परा का हुआ बखूबी निर्वहन 00 गोठान में कृषि यंत्रों की पूजा कर गाय को खिलाया लोंदी
previous post