Home » *सफाई कर्मियों के हक के लिए निगम पहुंचे दया सिंह, कलेक्टर से बात की, तब पहुंचे उपायुक्त और स्वास्थ्य अधिकारी*

*सफाई कर्मियों के हक के लिए निगम पहुंचे दया सिंह, कलेक्टर से बात की, तब पहुंचे उपायुक्त और स्वास्थ्य अधिकारी*

by Aditya Kumar

*सफाई कर्मियों के हक के लिए निगम पहुंचे दया सिंह, कलेक्टर से बात की, तब पहुंचे उपायुक्त और स्वास्थ्य अधिकारी*

*- भिलाई शहर के ठेका सफाई कर्मियों को नहीं मिला है मानदेय*

*- दया सिंह के पास पहुंचकर सफाई कर्मियों ने की थी मांग*

*- दया सिंह लगातार सफाई कर्मियों के हक में कर रहे काम*

*भिलाई।* नगर निगम भिलाई के रवैय्ये से त्रस्त सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आज मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया। सफाई कर्मियों की मांगों को लेकर भाजपा पार्षद दया सिंह ने साथ दिया। उनके हक की लड़ाई लड़ी जाए, इसके लिए मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने आवाज बुलंद की। दया सिंह के साथ सैकड़ों सफाई कर्मी पहुंचे थे। जिन्होंने जमकर नारेबाजी की। दया सिंह ने बताया कि, सफाई कर्मियों को दो से तीन महीने का वेतन नहीं मिला है। कर्मियों का पीएफ भी नहीं कट रहा है। ये कह सकते हैं कि कर्मियों के साथ शोषण हो रहा है। नगर निगम के ठेकेदार अपनी मनमानी करते हुए कर्मियों की जेब काट रहा है। दया ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से यह दूसरी बार है कि जब कर्मियों ने शिकायत की है कि उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है। पहली बार जब कर्मचारी आए थे तो खुर्सीपार जोन में 10 लाख रुपए का चेक दिलाया था। अब इनके लिए यह लड़ाई लड़ी जाएगी। मैंने इस संबंध में कलेक्टर को सूचना दे दिया हूं। कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद कमिश्नर से बात हुई है। कमिश्नर ने उपायुक्त व स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सफाई कर्मियों की समस्याओं का समाधान किया जाए।

Share with your Friends

Related Posts