Home » बढ़ती मांग के कारण अगस्त में भी निर्माण उद्योग मजबूत हुआ

बढ़ती मांग के कारण अगस्त में भी निर्माण उद्योग मजबूत हुआ

by Aditya Kumar

अगस्त महीने में भारत के निर्माण उद्योग की गतिविधियों में सुधार देखने को मिला है।हलांकि S&P ग्लोबल का पीएमआई जुलाई महीने के 56.4 की तुलना में मामूली रूप से कमजोर होकर 56.2 पर आ गया है। बता दें के 50 के ऊपर का पीएमआई आंकड़ा कारोबारी गतिविधियों में सुधार का संकेत देता है। अगस्त महीने में पीएमआई इंडेक्स के आंकड़े लगातार चौदहवें महीने में 50 अंको के ऊपर रहे हैं।S&P ग्लोबल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि देश में डिमांड की स्थितियों में लगातार आ रहे सुधार से अगस्त महीने में देश के निर्माण उद्योग को मिल रहे ऑर्डर में वृद्धि हुई है। जिसके चलते आउटपुट ग्रोथ बीते नौ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। इस महीने देश की उत्पादन गतिविधियों को निर्यात में आई तेजी ।

Share with your Friends

Related Posts