Home » *नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक का शुभारंभ आज दिनांक 19-10-2022 को निगम महापौर निर्मल कोसरे द्वारा सोमनी वार्ड से किया गया*

*नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक का शुभारंभ आज दिनांक 19-10-2022 को निगम महापौर निर्मल कोसरे द्वारा सोमनी वार्ड से किया गया*

by Aditya Kumar

नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक का शुभारंभ आज दिनांक 19-10-2022 को निगम महापौर निर्मल कोसरे द्वारा सोमनी वार्ड से किया गया। निगम आयुक्त श्री अजय कुमार त्रिपाठी से प्राप्त आदेश उपरांत संपूर्ण निगम क्षेत्र को कुल 05 जोन में विभाजित कर छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल आयोजित किये जा रहे है। दिनांक 19-10-2022 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जरवाय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सोमनी में सुबह 11 बजे से प्रारंभ कर शाम 05 बजे तक विभिन्न खेलो जैसे कबड्डी खो-खो, फुगडी, लंगडी दौड़, रस्साकशी, पिठ्ठल, भंवरा, बाटी तथा अन्य पारंपरिक खेल पुरुष-महिला, बालक-बालिकाओं सहित स्थानीय लोगों की सहभागिता से प्रारंभ हुये। उल्लेखनीय है कि विलुप्त हो रहे सांस्कृतिक-पारंपरिक खेलो की छत्तीसगढ़ ओलंपिक के माध्यम से पुनर्जीवित होने का अवसर प्राप्त हुआ है। निगम महापौर परिषद के सदस्य श्री मोहन साहू, श्रीमती दीप्ति आशीष वर्मा, श्रीमती संतोषी निषाद, श्री एम.जॉनी, श्री मनोज डहरिया, श्री एस. वेंकट रमना, श्री ईश्वर साहू, श्रीमती देव कुमारी भलावी, सभी स्थानों पर निगम महापौर श्री निर्मल कोसरे सहित उपस्थित रहे। जरवाय तथा सोमनी दोनो ही स्थानो पर क्षेत्र वासियों सहित आस-पास के गांव से भी लोगो ने पहुंचकर खेल उत्सव का आनंद लिया। बुजुर्ग, माताओं और पुरुषों ने बताया कि इस आयोजन से उन्हे अत्यंत हर्ष और उल्लास का अनुभव हुआ तथा बच्चों को खेलते हुए देखकर सभी ने अपने बचपन को याद किया। निगम महापौर श्री निर्मल कोसरे ने बताया कि आज के विज्ञान और प्रतिस्पर्धा के दौर में पढ़ाई के साथ-साथ हमारे बच्चों में शारीरिक बल और स्फूर्ति का होना भी परम आवश्यक है, जो उन्हें इन खेलों से प्राप्त होगी। आयुक्त श्री अजय त्रिपाठी ने कहा कि छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल आयोजन की पूर्ण सफलता के लिए सभी पांच जाेन में प्रभारी अधिकारी (श्री विकटर वर्मा, श्री वैभव त्यागी, श्री किसलय साहू, श्री मुकेश रात्रे , श्री मुकेश चन्द्राकर) नियुक्त किये गये। साथ ही श्री अश्विनी चंद्राकर सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, श्री डी.के. पाण्डेय सहायक अभियंता) को सहायक नोडल अधिकारी एवं श्री सुनील जैन-कार्यपालन अभियंता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह जानकारी जन संपर्क विभाग से श्री विकास चन्द्र त्रिपाठी द्वारा प्रदान की गई।

Share with your Friends

Related Posts