Home » *रायपुर में सबसे किफायती डायग्नोस्टिक सेंटर एवं विश्व स्तरीय मेडलाइएफ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया जा रहा है*

*रायपुर में सबसे किफायती डायग्नोस्टिक सेंटर एवं विश्व स्तरीय मेडलाइएफ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया जा रहा है*

by Aditya Kumar

*रायपुर में सबसे किफायती डायग्नोस्टिक सेंटर एवं विश्व स्तरीय मेडलाइएफ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया जा रहा है*

किसी भी बीमारी का यदि समय पर जांच और उसके पश्चात सटीक इलाज़ किया जाए तो मरीज की समस्या का जल्द से जल्द निवारण किया जा सकता है। इसी उद्देश्य के साथ मेडलाइफ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शहर के मध्य में स्थित तेलीबांधा ( रायपुर ) में शुरू किया जा रहा है 11 दिसंबर 2022 को इस स्वास्थ्य सेवा केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा।
पूरी तरह से ऑटोमेटिक पैथोलॉजी से लेकर रिपोर्ट की ऑनलाइन उपलब्धता तक,सभी सेवाएं डिजिटल दुनिया के साथ गतिशील है। त्रिवेणी एमआर आई, सिटी स्कैन,5डी सोनोग्राफी, एक्स-रे, पैथोलॉजी और अन्य जांच 50% छूट पर प्रदान करता है।विशिष्ट विशेषता इसकी डिजिटल उपस्थिति है। रोगी को सभी रिपोर्ट एसएमएस या व्हाट्सएप्प के माध्यम से भेजी जाएगी। इसके अलावा डायग्नोस्टिक सेवाएं रविवार सहित 24*7 उपलब्ध रहेगी। मेडलाइफ सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल 100 बिस्तरों का अस्पताल है। जहाँ 25 बेड का आईसीयू मोड,युलर ऑपरेशन थियेटर क्रिटिकल केयर की सुविधा सभी प्रकार के आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है। सभी प्रकार के विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम जिसमे मुख्यता: न्यूरोसर्जन,आर्थोपेडिक सर्जन,स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशुरोग विशेषज्ञ, न्यूरो सर्जन,आस्ट्रो सर्जन, स्किन विभाग,मेडिसीन विभाग, एवं अन्य सभी विभाग के विशेषज्ञ फूल टाइम अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। अस्पताल में सभी प्रकार की सरकारी योजनाएं जैसे आयुष्मान कार्ड योजना की सुविधा उपलब्ध है। अन्य मरीजो का इलाज भी न्यूनतम दरों पर किया जाएगा। साथ ही तेरा ही तेरा कल्याण सोसायटी गरीब मरीजो के इलाज में सहयोग करेगी।

Share with your Friends

Related Posts