Home » IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम भारत पहुंची

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम भारत पहुंची

by Aditya Kumar

एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में भाग लेने के लिए पाकिस्तान के पुरुष हॉकी कोच शेख शाहनाज अपनी टीम के साथ मंगलवार को चेन्नई पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम भारत में खेलने के लिए हमेशा उत्साहित रहती है। मंगलवार रात भारत के पड़ोसी देशों पाकिस्तान और चीन के चेन्नई पहुंचने से शहर का माहौल उत्साहजनक हो गया। चीन की पुरुष हॉकी टीम ने सीधे चेन्नई के लिए उड़ान भरी, वहीं पाकिस्तान की पुरुष हॉकी टीम ने अमृतसर के अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिये भारत में प्रवेश किया, जहां से उन्होंने बेंगलुरु होते हुए चेन्नई के लिए उड़ान भरी।

टूर्नामेंट की तैयारियों और भारत में खेलने के बारे में बात करते हुए पाकिस्तान के कोच शेख शाहनाज ने हॉकी इंडिया के हवाले से कहा, ‘हम भारत में खेलने के लिए हमेशा उत्साहित रहते हैं और इससे निश्चित रूप से दबाव बढ़ता है, लेकिन अच्छी क्वालिटी वाले खिलाड़ी जानते हैं कि कैसे प्रदर्शन करना है और अच्छा प्रदर्शन करना है।’ एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट तीन अगस्त से 12 अगस्त तक चेन्नई में खेला जाएगा। हॉकी इंडिया के अनुसार, टूर्नामेंट में छह टीमें – भारत, पाकिस्तान, कोरिया, चीन, मलेशिया और जापान एक-दूसरे से भिड़ेंगी। पाकिस्तान, जिसने भारत के बराबर तीन बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है, इस टूर्नामेंट की दो सबसे सफल टीमें हैं। पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत तीन अगस्त को मलेशिया के खिलाफ करेगा।

Share with your Friends

Related Posts