Home » *सामुदायिक भवन निर्माण का शुभारंभ कर्मा चौक रिसाली का सबसे बेहतरीन चौक में गिना जाएगा*

*सामुदायिक भवन निर्माण का शुभारंभ कर्मा चौक रिसाली का सबसे बेहतरीन चौक में गिना जाएगा*

by Aditya Kumar

नगर पालिक निगम रिसाली
श्याम नगर रिसाली, जिला दुर्ग (छ.ग.) 490006
प्रेस विज्ञप्ति 1, दिनांक 08.10.2023

O सामुदायिक भवन निर्माण का शुभारंभ

कर्मा चौक रिसाली का सबसे बेहतरीन चौक में गिना जाएगा

रिसाली
इस्पात नगर सांई मंदिर के पास क्षेत्र का सबसे सुंदर चौक बनाने रविवार को भूमि पूजन किया गया। कर्मा चौक बनाने महापौर शशि सिन्हा व प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जितेंद्र साहू ने पूजा अर्चना की। 10 लाख की राशि खर्च की जाएगी।
इस अवसर पर महापौर शशि सिन्हा ने नागरिकों को बधाई दी। वही क्षेत्रीय विधायक व गृह मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए जितेंद्र साहू ने कहा कि मंत्री जी ने विकास अधिक करने रिसाली को भिलाई से अलग कर निगम बनाया। 2 वर्ष में उन्होंने हर संभव प्रयास कर विकास कार्य को पूर्ण कराया है। पूरे दुर्ग ग्रामीण विधान सभा में कई कार्य ऐसे हुए है जिसका लाभ आने वाली पीढ़ी को मिलेगा। कार्यक्रम में सभापति केशव बनछोर, अनूप डे, चन्द्र भान ठाकुर, सनीर साहू, चन्द्र प्रकाश निगम, परमेश्वर , सोनिया देवांगन, पार्षद विलास बोरकर, शीला नारखेड़े, जहीर अब्बास , अनिल देशमुख, डोमन बारले, डा सीमा साहू, एल्डर मेन संध्या वर्मा, संतू दास, मो निजाम , शिशिर साहू, जी राहुल, संगीता सिंह, व साहू समाज, मानिकपुरी समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।

सामुदायिक भवन बनेगा
वार्ड 29 लक्ष्मी नगर में महापौर ने सामुदायिक भवन बनाने कार्य शुभ आरंभ कराया। उन्होंने पूजा अर्चना कर नीव खुदाई कार्य आरंभ कराया। इसके पहले प्रदेश महामंत्री वार्ड 11 मरोदा सेक्टर एच पाकेट पहुंचे। उन्होंने वहा 3 लाख की लागत से 5 स्थानों में बने हर्ट का लोकार्पण किया। बाद में वार्ड 8 में 4 लाख की लागत से पेवर ब्लाक लगाने का कार्य आरंभ कराया वही वार्ड 2 में मानिकपुरी समाज भवन परिसर में बोर उत्खनन करने भूमि पूजन भी किया।
➖➖➖➖➖
नगर पालिक निगम रिसाली/जनसंपर्क विभाग/ 08 अक्टूबर 2023/क्र.-01/मुकेश देशमुख

Share with your Friends

Related Posts