Home » *नोनी -जोहार कार्यक्रम में सम्मानित हुए युवोदय दुर्ग के दूत*

*नोनी -जोहार कार्यक्रम में सम्मानित हुए युवोदय दुर्ग के दूत*

by Aditya Kumar

दुर्ग,: नोनी -जोहार कार्यक्रम में सम्मानित हुए युवोदय दुर्ग के दूत

जिला जनसंपर्क कार्यालय, दुर्ग (छ.ग.)
समाचार
नोनी -जोहार कार्यक्रम में सम्मानित हुए युवोदय दुर्ग के दूत
दुर्ग, 13 अक्टूबर 2023/
जिला प्रशासन और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में जिले में जागरुकता कार्य हेतु युवोदय दुर्ग के दूत कार्यक्रम संचालित किया जा रहा हैं। कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन एवं अपर कलेक्टर व दुर्ग दूत कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री रोहित व्यास के दिशा निर्देश में दुर्ग दूत स्वयंसेवकों के द्वारा जिले में जागरुकता कार्य किया जा रहा है। जनसंपर्क विभाग, यूनिसेफ, अलायंस फॉर बिहेवियर चेंज के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 10 व 11 अक्टूबर को 2 दिवसीय नोनी जोहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 10 अक्टूबर विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा मानसिक तनाव के कारण एवं निदान की जानकारी दी गई इसके साथ खेल का भी आयोजन किया गया। 11 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अभिनेत्री स्मृति कालरा नोनी जोहार कार्यक्रम में शामिल हुई एवं उनके द्वारा राज्य के सभी जिलों में किए जा रहे स्वयं सेवकों के कार्य की सराहना किया गया। दुर्ग के दूत स्वयं सेवकों के द्वारा जिले में किशोर किशोरी स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, एएनसी चेकअप, पोषण जैसे विषयो में जिले के अलग – अलग क्षेत्रों में लगातर जागरूकता कार्य किया जा रहा है। जिला समन्वयक शशांक शर्मा, किशोर किशोरी सशक्तीकरण एवं दुर्ग दूत के नेतृत्व में जिला से स्वयं सेवक नोनी जोहार कार्यक्रम में शामिल हुए और सम्मानित हुए। इसके पहले भी 15 अगस्त को जिला प्रशासन के द्वारा एवं अन्य संस्थाओं के द्वारा दुर्ग दूत की टीम सम्मानित हुए है। नोनी जोहार कार्यक्रम में जिले से जिला समन्वयक शशांक शर्मा,दुर्ग दूत स्वयंसेवको में प्रगति मोहबे, योगेश कुमार साहू, छत्रपाल साहू, प्रकाश साहू, ममता देवांगन, खुशबू खर्चे, हर्ष शिवारे, पूजा सावजी, लाक्छी हेडाऊ, झरना साहू,डिकेश साहू, सम्मलित हुए।
ःः000ःः

Share with your Friends

Related Posts