Home » *स्वीप प्लान के तहत जनजागरूकता अभियान एवं गतिविधियां*

*स्वीप प्लान के तहत जनजागरूकता अभियान एवं गतिविधियां*

by Aditya Kumar

दुर्ग: स्वीप प्लान के तहत जनजागरूकता अभियान एवं गतिविधियां

जिला जनसंपर्क कार्यालय, दुर्ग (छ.ग.)
समाचार
विधानसभा निर्वाचन-2023
स्वीप प्लान के तहत जनजागरूकता अभियान एवं गतिविधियां

दुर्ग, 16 अक्टूबर 2023/
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की घोषणा के अनुसार निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक आयोजित कर स्वीप कार्ययोजना अंतर्गत मतदाता जागरूकता से संबंधित स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 हेतु स्वीप कार्ययोजना का निर्माण किया गया है। स्वीप गतिविधियों के संचालन एवं पर्यवेक्षण हेतु सभी विधानसभा क्षेत्र स्तर पर एक स्वीप नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों में नवप्रवेशित नये छात्र-छात्राओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने हेतु प्रेरक कार्यक्रम के तहत कैम्पस एम्बेसडर एवं प्रोफेसर नोडल अधिकारी (स्वीप) का विशेष सहयोग लिये जा रहे हैं। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में मतदाता जागरूकता के संदेशों का प्रचार-प्रसार हेतु जिला स्तर पर संचालित अधिकारिक सोशल मीडिया का उपयोग हो रहा है। मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रेरक नारों को शासकीय कार्यालयों के दीवारों पर उल्लेखित किया गया है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/स्टेट आईकन के संदेशों का रिकार्डेड मेसेज (ऑडियो-विडियो का प्रसारण) स्थानीय सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों द्वारा प्रचारित हो रहा है। ग्रामीण इलाकों एवं हाट बाजारों में कोटवार के माध्यम से निर्वाचन से संबंधित विभिन्न सूचनाएं यथा मतदान तिथि, मतदान समयावधि तथा मतदान केन्द्र पर मतदाताओं हेतु उपलब्ध सुविधाओं का मुनादी के माध्यम से प्रचारित किया जा रहा है।  निर्वाचन से संबंधित प्रमुख तिथियों एवं मतदान करने हेतु प्रेरक संदेशयुक्त पोस्टर/ डिजाईन तैयार कर सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार हो रहा है। सार्वजनिक स्थलों पर मतदाता जागरूकता के संदेशों का प्रचार-प्रसार हेतु नुक्क्ड़ नाटक, मतदान हेतु शपथ दिलायी जा रही है।
जिले में संगवारी मतदान केन्द्र, दिव्यांग मतदान केन्द्र तथा आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे। दृष्टिबाधित मतदाताओं को ब्रेल लिपि में मुद्रित ईपिक कार्ड, मतदाता मार्गदर्शिका एवं मतदाता सूचना पर्ची का वितरण किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार मतदान दिवस को दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा हेतु उन्हें मतदान केन्द्र तक लाने एवं वापिस घर तक छोड़ने निःशुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध करायी जाएगी। वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं के सहयोग हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों की नियुक्ति की जाएगी। जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर सेल्फी जोन की भी स्थापना की जाएगी।

ःः000ःः

Share with your Friends

Related Posts