Home » *डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय – भिलाई -3 में मतदात जागरूकता कार्यक्रम के तहत गुरुवार को NSS (राष्ट्रीय सेवा योजना) के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता रैली का सफल आयोजन किया गया*

*डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय – भिलाई -3 में मतदात जागरूकता कार्यक्रम के तहत गुरुवार को NSS (राष्ट्रीय सेवा योजना) के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता रैली का सफल आयोजन किया गया*

by Aditya Kumar

“मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ”
डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय – भिलाई -3 में मतदात जागरूकता कार्यक्रम के तहत दिनांक 12-10-2023 दिन गुरुवार को NSS (राष्ट्रीय सेवा योजना) के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता रैली का सफल आयोजन किया गया। सभी छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. मंजुला गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। प्राचार्या के निर्देशन में रैली महाविद्यालय परिसर से निकाली गई। रैली के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं ने सभी लोगो को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। NSS के सभी स्वयं सेवकों व अन्य छात्र-छात्राओं ने जोर जोर से नारे लगा कर शहर वासियों व राहगीरो को मतदान में अपनी सफल भागीदारी देने के लिए प्रेरित किया।
छात्रों ने “जन जन का यह नारा है मतदान हक हमारा है” और “आन बान शान से सरकार बने मतदान से” जैसे नारे लगाए और मतदान प्रक्रिया में मतदान करने हेतु सभी नागरिको का ध्यान आकर्षित कर मतदाता जागरूकता रैली को सफल बनाया साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मतदाताओं को रंगोली के माध्यम से जागरूक किया। इस रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पायल निषाद (ऍम ए तृतीय सेमेस्टर,समाजशास्त्र ) , द्वितीय स्थान पूरब सारथी (बी कॉम तृतीय वर्ष) , और तृतीय स्थान वीणा साहू (ऍम ए तृतीय सेमेस्टर,समाजशास्त्र ) प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूरब सारथी (बी कॉम तृतीय वर्ष) , द्वितीय स्थान नाहिद सबा (बीए प्रथम वर्ष) ने प्राप्त किया | निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्या मानिकपुरी (ऍम ए प्रथम सेमेस्टर,अर्थशास्त्र ) , द्वितीय स्थान अनुराधा यादव(ऍम ए तृतीय सेमेस्टर,राजनीतिशास्त्र ) ,तृतीय स्थान वैशाली निषाद (बी ए तृतीय वर्ष) ने प्राप्त किया | स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयुष कुमार दुबे (ऍम ए प्रथम सेमेस्टर, राजनीतिशास्त्र) , द्वितीय स्थान वेदमती साहू (बी ए ,द्वितीय वर्ष) ,तृतीय स्थान लक्ष्मी साहू (बी ए ,द्वितीय वर्ष) ने प्राप्त किया | नुककड़ नाटक में प्रथम स्थान दीपेन्द्र हिरवानी एवं साथी ने प्राप्त किया | प्रतियोगिता की निर्णायक भूमिका डॉ ममता सराफ ,श्रीमती मंजू दांडेकर, श्रीमती रेणु वर्मा ,श्रीमती उमा आडिल, ,श्री दिनेश देवांगन रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के NSS प्रभारी डॉ अल्पना देशपांडे का विशेष योगदान रहा |
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ भारती सेठी, डॉ शीला विजय,डॉ मनीष कालरा ,  मंजू दांडेकर,डॉ नीलम गुप्ता अतिथि सहायक प्राध्यापक डॉ चूड़ामणि वर्मा, कमून वर्मा ,डॉ पूजा यादव,  खोमन बंछोर,  राकेश साव  सन्तराम साहू,  बलराम साहू एवं महाविद्यालय के समस्त कर्मचारीगण तथा भारी संख्या में महाविद्यालय के छात्र छात्राऐ उपस्थित रहे | प्राचार्या नें सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को हर हाल में मतदान करने हेतु प्रेरित किया।

Share with your Friends

Related Posts