रक्षित केन्द्र दुर्ग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के द्वारा विजयादशमी पर्व पर किया गया विधी विधान से शस्त्रों की पूजा।
विजयदशमी दशहरा पर दुर्ग पुलिस द्वारा रक्षित केंद्र समेत जिले के समस्त थानों में की गई शस्त्रों की पूजा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारियों सहित आम जनता को विजयदश्मी दशहरा की दी गई शुभकामनाएं।