*श्री देवकीनंदन ठाकुर जी के श्रीमुख से भागवत कथा जयंती स्टेडियम भिलाई में 27अक्टूबर से*
*दिव्य ज्योति सेवा समिति भिलाई द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन जयंती स्टेडियम भिलाई मे 27 अक्टूबर से 02 नवंबर तक किया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय कथावाचक श्री देवकीनंदन ठाकुर जी के मुखारविंद से किया जावेगा सर्वप्रथम 26अक्टूबर को सेक्टर05 भिलाई श्रीगणेश मंदिर से कथास्थल तक भव्य कलशयात्रा निकाली जावेगी जिसमें लगभग पांच हजार महिलाओं के शामिल होने की संभावना है एवं सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में लाखों लोगों के शामिल होने की भी संभावना है यह जानकारी समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश देवागंन दी