दुर्ग / जिला साहू संघ के तत्वाधान में गोंडवाना भवन दुर्ग में “युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री टहल साहू जी(अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़),विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री जागेश्वर साहू,श्रीमती रमशीला साहू(पूर्व कैबिनेट मंत्री),दीपक ताराचंद साहू(पूर्व अध्यक्ष -हस्तशिल्प बोर्ड )राजेंद्र साहू (अध्यक्ष-ज़िला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग) व अश्वनी साहू जी(अध्यक्ष कृषि उपज मंडी,दुर्ग)
अथितियो के द्वारा मांगलिक पत्रिका “परिचायिका” का विमोचन किया गया।
साथ ही सामाजिक सेवा के लिए “उत्कृष्ठ कार्य हेतु” नीलेश साहू को मोमेंटो और श्रीफल से** सम्मानित* किया गया ।