थाना मोहन नगर पुलिस की कार्यवाही।
शराब पीने के लिए पैसो की मांग कर मारपीट करने वाला आरोपी प्रांजल यादव गिरफ्तार।
आरोपी प्रांजल यादव थाना क्षेत्र का है निगरानी बदमाश ।
आरोपी के विरूद्ध थाना मोहन नगर में अनेको मामले है दर्ज।
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक सब्जी काटने वाला धारदार चाकू जप्त।
आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग के निर्देशन में अभिषेक झा (रापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) दुर्ग एवं मणीशंकर चन्द्रा (रा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, के मार्गदर्शन में एवं विजय यादव थाना प्रभारी मोहन नगर दुर्ग के नेतृत्व में चाकूचाजो, असामाजिक तत्वों के विख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 09.02.2024 को प्रार्थी गोपाल साहू पिता सुकरित साहू उम्र 23 साल निवासी गौरा चौरा चौक शंकर नगर दुर्ग वाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.02.2024 के दोपहर करीचन 01.00 बजे रतन डीजे शंकर नगर के पास खड़ा था कि मोहल्ले का प्रांजल यादव आया और शराब पीने के लिये पैसे का मांग करने लगे मेरे द्वारा मेरे पास पैसा नही है बोलने पर प्रांजल यादव मां वहन की अश्लील गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किया एवं अपने पास रखे किसी नुकीली चीज से मेरे जांघ में मारकर भाग गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 70/2024 धारा 294,506,323,327 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना कारित कर फरार हुए आरोपी प्रांजल यादव का लगातार पता साजी किया जा रहां कि दिनांक 12.02.2024 को विवेचना दौरान पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा आरोपी प्राजल यादव को क्षेत्र में मिलने से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी द्वारा दिनांक घटना समय सदर को जुर्म करना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त एक सब्जी काटने बाला चाकू को आरोपी के पेश करने पर जप्त किया गया। आरोपी को दिनांक 12.02.2024 के विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना मोहन नगर विजय कुमार यादव, प्रथान आरक्षक संतोष शर्मा, महिला प्रथान आरक्षक मोनिका गुप्ता, आरक्षक वेदराम बंद, ओमप्रकाश देशमुख एवं आरक्षक मुरली वर्मा की विशेष भूमिका रही।