*पुष्प एवम रंग गुलाल की नगर भ्रमण में मनाया गया रामभक्तो के साथ रंगभरी एकादशी*
आज दिनांक 20.03.2024 को रंग भरी एकादशी आमलकी एकादशी प्रातः शीतला मंदिर भिलाई 3 से सुबह 5:30 बजे प्रारंभ किया गया जो नगर भ्रमण बाजे गाजे के साथ करते हुए नूतन चौक, पुराना शिव मंदिर ,दुर्गा मंदिर ,जयहिंद क्लब, गुरुद्वारा,होते हुए पंचवटी मंदिर, शिव मेडिकल से राम मंदिर, पुलिस थाना शनि मंदिर ,शांति नगर बंधावा तालाब सत्यम चौक, संतोषी मंदिर, जैन मंदिर से महामाया मंदिर सुभाष चौक होते हुए सभी स्थानों में रंग गुलाल के साथ धूम धाम से भवय स्वागत किया गया समापन के ततपश्चात ग्राम देवी मां शीतला के प्रांगण में फाग गीतों के साथ समापन किया गया मुख्य रूप से विपिन चंद्राकर वरुण यादव ,उपकार चंद्राकर प्रदेश महामंत्री भाजयुमो अश्वनी पटेल , दिलीप पटेल जी सिरीश अग्रवाल जी तोरण सोनी जी श्याम सुंदर जायसवाल जी वार्ड पार्षद कुसुमलता चंद्राकर , तुलसी ध्रुव , ललित यादव ,मेनका चंद्राकर,पूर्णिमा यादव, रामखिलालावन वर्मा तेजस पाल, उदय भास्कर , रवि सोनी ,मुकेश पटेल,सुरेंद्र देवांगन रामकुमार सपहा, नरोत्तम,महेंद्र साहू ,दीपराज पटेल, अजय साहू,हूपेंद्र चंद्रा,अभिषेक, शर्मा महेश तिवारी खिलावन देवांगन हर्षित साहू नितेश शर्मा,मयूर यादव, टेक्सिंह निर्मल, चंद्रिका सोनी,रूपेंद्र यादव ,गजेंद्र दुर्गेसी,मनोज कुंजाम