शहर की सफाई व्यवस्था को खराब करने वालो पर सख्त कार्यवाही करे। कमिश्नर डी. एस. राजपूत ने सफाई विभाग को दिये कड़ी कार्यवाही के दिशा निर्देश
शनिवार दिनांक 23/03/2024 को राम मंदिर भिलाई 03 के समीप अपने दैनिक विजिट के तौर पर पहुंचे निगम कमिश्नर डी. एस. राजपूत द्वारा दुकानों और होटलों के बाहर पड़ी बिखरी कचरा सामग्री पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। यहा बता दे कि नियमित एवं निरंतर रूप से निगम सफाई विभाग द्वारा कचरा संग्रहण किये जाने के अलावा प्रतिदिन दुकानों के सामने रखे डस्टबिन से भी अनुपयोगी सामग्री कलेक्ट करने की कवायद की जाती है।
स्वच्छता और सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने नियमित कार्यरत कर्मचारियों के अलावा स्वच्छता दीदी एवं स्वच्छता कंमाडो के रूप में भी निगम का स्वास्थ्य सफाई विभाग शहर को गंदगी और कचरे से मुक्त करने कार्यरत है। इसके पश्चात भी ठेला संचालकों, पान दुकान, होटल एवं नाश्ता दुकान चलाने वालो के द्वारा रोड पर कचरा डंप करने से अव्यवस्था फैलती है ऐसे सभी कचरा फैलाने वालो पर कड़ी एवं चलानी कार्यवाही करने के निर्देश निगम कमिश्नर द्वारा मौके पर मौजूद विभागीय कर्मचारियों को प्रदान किए है।