Home » *जिला प्रशासन की पहल पर ग्राम मोतीपुर में नवीन बोर खनन से पेयजल की समस्या हुई दूर*

*जिला प्रशासन की पहल पर ग्राम मोतीपुर में नवीन बोर खनन से पेयजल की समस्या हुई दूर*

by Aditya Kumar

राजनांदगांव : जिला प्रशासन की पहल पर ग्राम मोतीपुर में नवीन बोर खनन से पेयजल की समस्या हुई दूर

– कलेक्टर ने कम पानी की आवश्यकता वाली फसल लेने किसानों को किया प्रेरित
राजनांदगांव 24 मई 2024।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम मोतीपुर में नवीन बोर खनन से पेयजल की समस्या दूर हो गई। ग्रीष्म ऋतु मे ग्रामीणों द्वारा धान की फसल लेने के कारण जल स्तर काफी नीचे चले जाने से ग्रामीणों को पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई थी। पानी की समस्या को देखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा गांव में पेयजल की समुचित व्यवस्था की जा रही है। जिसके तहत ग्राम मोतीपुर में पेयजल स्त्रोत के सूख जाने पर विभाग द्वारा बोर खनन का कार्य प्रारम्भ किया गया। जिसमें पहले बोर खनन के असफल होने के बाद तत्काल दूसरा बोर खनन किया गया और सफलतापूर्वक ग्रामीणों को पानी की उपलब्धता हो रही है। ग्राम मोतीपुर में पेयजल की समस्या दूर होने पर ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा है कि गर्मी के दिनों में धान की फसल के लिए अधिक पानी की आवश्यकता होती है। बोर खनन एवं मोटर पंप के माध्यम से सिंचाई करने पर भू-जल स्तर में कमी आ रही है। इसे ध्यान में रखते हुए किसानों को कम पानी की आवश्यकता वाले मक्का, गेहूं जैसे अन्य फसलों को लेने के लिए प्रेरित किया है।

Share with your Friends

Related Posts