Home » *वाडबलिजा जातिय संघम भिलाई के गौरव और भारतीय थलसेना के सूबेदार मेजर श्री एम एस राव जी का तीस वर्ष तीन महीने की सेवा के बाद 01जून को भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर होगा आगमन करेगा भव्य स्वागत भिलाई का तेलुगू समुदाय एवं भाजयुमो खुर्सीपार मंडल श्री राव*

*वाडबलिजा जातिय संघम भिलाई के गौरव और भारतीय थलसेना के सूबेदार मेजर श्री एम एस राव जी का तीस वर्ष तीन महीने की सेवा के बाद 01जून को भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर होगा आगमन करेगा भव्य स्वागत भिलाई का तेलुगू समुदाय एवं भाजयुमो खुर्सीपार मंडल श्री राव*

by Aditya Kumar

*वाडबलिजा जातिय संघम भिलाई के गौरव और भारतीय थलसेना के सूबेदार मेजर श्री एम एस राव जी का तीस वर्ष तीन महीने की सेवा के बाद 01जून को भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर होगा आगमन करेगा भव्य स्वागत भिलाई का तेलुगू समुदाय एवं भाजयुमो खुर्सीपार मंडल श्री राव*

समाज सेवी व भाजयुमो उपाध्यक्ष खुर्सीपार मंडल के उपाध्यक्ष श्री वी वायकुंठ राव ने बताया कि एक सैनिक अपने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के लिए कभी पीछे नहीं हटता इसलिए देश का प्रत्येक नागरिक सैनिकों को नमन करता है श्री एम एस राव जी वर्ष 1994 में भारतीय सेना में सिपाही के रूप में नियुक्त हुए नियुक्ति के 5 साल बाद 3 फरवरी 1999 में श्रीमती उषा से विवाह किया विवाह के एक महीने बाद, वह अपने कर्तव्यों पर लौट गए एम एस राव उन सैनिकों में से एक है जिन्होंने ऑपरेशन स्टार और ऑपरेशन विजय में भाग लिया था, जो भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी दुश्मन के समूहों को खदेड़ने के लिए चलाया गया था। जो देश की सीमा से कश्मीर सीमा कारगिल में घुसपैठ कर गया था कारगिल युद्ध की जीत के बाद ऑपरेशन विजय और ऑपरेशन स्टार पदक से नवाजा गया एक सिपाही से एक नायक, एक हवलदार और एक सूबेदार तक के कर्तव्यों को सफलतापूर्वक निभाया देश के लिए आपने 30 साल और 3 महीने की लंबी सेवा में देश के प्रत्येक परिवार को सुरक्षित रखने के लिए कैसी कैसी परिस्थितियों का सामना किया होगा ये सैनिक के अलावा और कोई नहीं जान सकता इन तीस साल तीन महीने के कार्यकाल में पिछले वर्ष बेहतर कार्यशैली के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से प्रशंसा प्राप्त करने वाले एम एस राव सूबेदार मेजर 31मई को भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होकर 01जून दोपहर03 बजे पहुचेंगे भिलाई पावर हाउस स्टेशन इस अवसर पर भिलाई का समस्त तेलुगू समुदाय व भाजयुमो खुर्सीपार मंडल करेगा भव्य स्वागत

Share with your Friends

Related Posts