Home » नये साल के प्रथम दिवस पार्टी, डांस, मस्ती एवं अन्य कार्य को छोड़कर युवाओं ने की गौ सेवा एवं मानव सेवा

नये साल के प्रथम दिवस पार्टी, डांस, मस्ती एवं अन्य कार्य को छोड़कर युवाओं ने की गौ सेवा एवं मानव सेवा

by admin

भोजन सेवा, सेवा को 4 साल पूर्ण

दुर्ग। एक ओर प्रदेश एवं देश मे आम जन नये साल का जश्न बना रहे थे वही दुर्ग शहर के युवा पार्टी, डांस, मस्ती, जश्न को छोड़कर नये साल के प्रथम दिवस 1 एवं 2 जनवरी 2021 को सुबह से लेकर रात तक मानव सेवा, गौ सेवा कर रहे थे..
समाजवादी विचारधारा का जन्म ही समाज के निराश्रित एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी वह सुख सुविधाएँ पहुंचाने के लिए हुआ है, जिनसे अभी तक वह अछूता रहा है। एक सच्चे सामाजिक कार्यकर्ता का एकमात्र धर्म मानवता व सेवा होता है।
इन्ही बातों को आत्मसात करते हुए जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग द्वारा 4 साल पूर्व 1 जनवरी 2017 से अनवरत (प्रतिदिन) गरीब, असहाय, अनाथ, एवं विकलांग जनों को निःशुल्क भोजन वितरण कर रही है, जिसमे प्रतिदिन लगभग 60 से 70 लोगो को दुर्ग रेल्वे स्टेशन में रात्रि 8 बजे भोजन कराया जाता आ रहा है..
शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये, एक मात्र यही उदेश्य को लेकर विगत 4 सालों से जन समर्पण सेवा संस्था कार्य कर रही है, उसी सोच एवं उद्देश्य में संस्था द्वारा प्रतिदिन दुर्ग शहर के विभिन्न स्थानों में जाकर गरीब, असहाय, विकलांग, जरूरतमंदों को खोज खोज कर रात्रि में भोजन करा रही है, साथ ही साथ जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता की वस्तु निःशुल्क वितरण कर रही है।
जन समर्पण सेवा संस्था के इस कार्य को अनवरत 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संस्था द्वारा विशेष आयोजन किया गया, जिसमें 1 जनवरी को संस्था के युवा सदस्यो द्वारा दोपहर 12 बजे से शहर में घूम-घुमकर गौ सेवा की गयी, जिसमें युवाओं द्वारा गौ माता को रोटी, हरी सब्जी, गुड़ खिलाया गया, एवं गौ माता को दुर्घटाना से बचाने के उदेश्य से उनके सिर पर रेडियम पट्टी लगाई गयी, जिसमें पुलगांव, पटेल चौक, अंजोरा, नेहरूनगर, स्टेशन रोड, पिसेगांव, गंजपारा चौके, में युवाओं ने लगभग 130 से अधिक गाय को रेडियम पट्टी लगाई गई..
संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि गौ माता की सेवा से इस वर्ष की सेवा का कार्य आरंभ करते हुए 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संध्या 3 बजे बाल सम्प्रेषण गृह जाकर वहां निवास कर रहे बच्चों को नए वर्ष की मिठाई, फल, बिस्किट का वितरण किया गया, सन्ध्या 5 बजे कादम्बरी नगर में स्तिथ अनाथ बुजुर्गों की हॉस्पिटल में जाकर वहां रहे रही बुजुर्ग महिलाओ को नयी साड़ी, फल, बिस्किट, मिष्ठान का वितरण किया गया।
संध्या 6 बजे शहर के विभिन्न स्थानों में जाकर 126 जरूरतमंदों को ठिठुरती ठंड से बचने के लिए गर्म कपडे, कम्बल एवं गर्म टोपी का वितरण किया गया. कम्बल वितरण करते करते संस्था के सदस्यों के पास किसी सामाजिक व्यक्ति का फोन आया कि नेहरू नगर में रेल्वे फ़ाटक के पास कुछ गरीब रात में ठंड से ठिठुरते दिखते है जिसमें छोटे छोटे बच्चे एवं बुजुर्ग भी है उन्हें कम्बल की आवश्यकता है, संस्था के सदस्यों ने तत्काल उस स्थान नेहरूनगर में जाकर उन 26 गरीब लोगों को कम्बल उपलब्ध कराया एवं साथ ही साथ पास की होटल से सभी गरीबों को भोजन लाकर खिलाया।
प्रतिदिन की भोजन सेवा से 4 वर्ष पूर्ण होने पर इस वर्ष1 जनवरी को भोजन सेवा को विशेष बनाया गया जिसमें गरीब, असहाय, विकलांग जनों के साथ साथ दुर्ग शहर में आये हुए सभी प्रदेश एवं अन्य शहरों के यात्रियों को भोजन कराया गया, साथ ही साथ सेवा कार्य को 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सभी आम जनों को मिठाई वितरण किया गया..
संस्था द्वारा आज दिनाँक 1 जनवरी को 1 अनाथ व्यक्ति को बैसाखी वितरण की गयी..
जन सहयोग से संचालित यह संस्था 1 जनवरी को अपने सेवा कार्य का 4 वर्ष पूर्ण की है इस अवसर को यादगार बनाने संस्था द्वारा दो दिवस विभिन्न मानव सेवा के कार्यो एवं गौ सेवा के कार्य को अंजाम दिया गया..
संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि 1 जनवरी के साथ साथ 2 जनवरी को भी मानव सेवा का कार्य किया गया, जिसमें संस्था द्वारा जनप्रिय नेता स्व. श्री मोतीलाल वोरा जी की स्मृति में दुर्ग वृद्धाआश्रम में सर्वप्रथम दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए 2 मिनट को मौन श्रद्धांजलि दी गयी, वृद्धाआश्रम में निवास कर रहे बुजुर्गों को वोरा जी के निधन पर अत्यधिक दुख हुआ सभी ने अपना अपना दुख व्यक्त किया, और बताया कि 20 जनवरी को वृद्धाआश्रम श्री मोतीलाल वोरा जी का जन्मदिवस भी मनाया गया था सवेदना व्यक्त करने के पश्चात वृद्धाआश्रम में निवास कर रहे सभी बुजुर्ग महिलाओ को नयी साड़ी, फल, बिस्किट, मिष्ठान, चिप्स, नमकीन का वितरण किया गया..
संस्था द्वारा भोजन सेवा के 4 वर्ष पूर्ण होने पर 2 जनवरी को रात्रि 8 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन में लगभग 150 से अधिक जरूरतमंदों के बीच माननीय श्री मोतीलाल वोरा जी को श्रद्धांजलि देकर सभी जरूरतमंदों को भोजन, नमकीन, बैठाकर खिलाया गया..
संस्था द्वारा दुर्ग भिलाई में जन सेवक बनकर कोरोना काल मे कार्य करने वाले एवं कोरोना काल मे संस्था को मार्गदर्शन देने वाले दुर्ग नगर निगम आयुक्त श्री बर्मन जी, दुर्ग सीएमएचओ श्री गंभीर सिंह ठाकुर जी, दुर्ग सीएसपी श्री विवेक शुक्ला जी, दुर्ग प्रेष क्लब, एवं आरपीएफ थाना दुर्ग का संस्था के सदस्यों द्वारा उनके निवास स्थान या कार्यालय में जाकर सम्मान किया जा रहा है, जिसमें सभी को मोमेंटो, साल, श्रीफल भेंट दिया जा रहा है..
श्री शर्मा ने बताया कि मानव सेवा की प्रेरणा से नि:शुल्क भोजन सेवा की शुरुवात 1 जनवरी 2017 में की गई थी लेकिन संस्था से जैसे-जैसे लोग जुड़ते गए वैसे-वैसे सेवा का विस्तार किया गया। अब जरुरतमंदों को संस्था द्वारा ट्रायसिकल, बैशाखी व कंबल भी उपलब्ध करवाए जा रहे है। संस्था के कार्यो से लोग काफी प्रभावित हो रहे है। जिससे वे अपना जन्मदिन, शादी की सालगिरह एवं अन्य खुशियों के पल मनाने गरीब, असहाय व विकलांगों के बीच पहुंच रहे।
ऐसे लोगों के सहयोग से संस्था जरुरतमंदों के लिए भोजन एवं अन्य संसाधन जुटा रही है।
1 एवं 2 जनवरी के इस सेवा कार्य में अर्जित शुक्ला, शिशुप्रताप शुक्ला, आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, संजय सेन, राजेन्द्र ताम्रकार, मृदुल गुप्ता, नीलेश पुरोहित, शुभम सेन, हरीश ढीमर दद्दू ढीमर, भागवत पटेल, मुकेश पटेल, नितिन लुनावत, महेश गुप्ता, सुजल शर्मा, वाशु शर्मा, सुधांशु गुप्ता, पूनम नागरे, सुमित वैष्णव, मीनल जैन, कुश जैन, कान्हा राठी, सिध्धु राठी, कृतज्ञ शर्मा, अनमोल पांडेय, हर्ष जैन, एवं अन्य सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक गण उपस्थित रहे।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment