Home » पुराना आमापारा और फोकटपारा में होगा स्वास्थ्य परीक्षण

पुराना आमापारा और फोकटपारा में होगा स्वास्थ्य परीक्षण

by admin

दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा 5 जनवरी को पुराना आमापारा और गुरुघासीदासवार्ड में फोकटपारा के निवासियों, शक्तिनगर शांति नगर, तथा गयानगर राजीव नगर के गरीब हितग्राहियों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाई दी जाएगी। महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने नगर तथा वार्ड निवासियों से अपील कर कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रारंभ किये गये मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर में गरीब लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान कर उनके स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए हैं। अतः अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर नागरिक अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य का निःशुल्क जांच कराकर निःशुल्क दवाई प्राप्त करें ।
नगर पालिक निगम दुर्ग के बघेरा, सिविल लाईन वार्ड, सुराना कालेज वार्ड, और हरनबांधा तालाब पार में कुल 154 महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर निःशुल्क दवाई लिये। आयोजित शिविरों में 292 हितग्राहियों ने नाम दर्ज कराया। 258 हितग्राहियों ने दवाई लिये। 35 हितग्राहियों ने ब्लडप्रेशर और शूगर की जांच कराये। वहीं 20 लोगों ने मजदूर कार्ड का पंजीयन कराया है ।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment