Home » दुआरे सरकार कार्यक्रम में 90 लाख लोगों को ‎मिला लाभ: ममता

दुआरे सरकार कार्यक्रम में 90 लाख लोगों को ‎मिला लाभ: ममता

by admin

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पिछले 29 दिनों में उनकी सरकार के ‘दुआरे सरकार’ कार्यक्रम में लगभग 90 लाख लोगों को लाभ ‎मिल चुका है। अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए टीएमसी प्रशासन ने पिछले महीने ‘दुआरे सरकार’ कार्यक्रम की शुरुआत की थी ताकि राज्य सरकार द्वारा संचालित 11 कल्याणकारी योजनाएं लोगों तक पहुंचाई जा सकें। बनर्जी ने ट्वीट किया ‎कि यह जानकारी साझा कर खुशी हो रही है कि अब तक दुआरे सरकार शिविर में आने वाले लोगों की संख्या दो करोड़ से अधिक हो गई है। मैं एक बार फिर पश्चिम बंगाल सरकार के सभी अधिकारियों को बधाई और धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने सरकारी सेवाएं एवंलाभ लोगों के घर-घर तक पहुंचाना सुनिश्चित किया। इसमें भाग लेने वाले सभी लोगों को भी धन्यवाद। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक राज्य भर में स्थापित शिविरों में 2.03 करोड़ लोग दौरा कर चुके हैं और रविवार को 2.63 लाख लोग इन शिविरों में आए। मुख्यमंत्री ने कहा ‎कि पश्चिम बंगाल में करीब 90 लाख लोगों ने विभिन्न तरह की सेवाएं हासिल कीं। इनमें स्वास्थ्य साथी के तहत 62 लाख लाभार्थी, सात लाख लाभार्थियों ने एससी, एसटी, ओबीसी प्रमाण पत्र हासिल किए और चार लाख लाभार्थियों ने कृषक बंधु के तहत सहायता प्राप्त की। इसके अलावा भी कन्याश्री, रूपश्री खाद्य साथी जैसे अन्य कार्यक्रमों का लाखों लोगों ने लाभ उठाया।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment