दुर्ग : भिलाई-03. नगर निगम, भिलाई-चरौदा की मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर कक्ष में संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता महापौर श्रीमती चंद्रकांता माण्डले ने की। बैठक में प्रभारी सदस्य किशोर साहू, चंद्रप्रकाश पाण्डेय, श्रीमती आशा यादव, श्रीमती तुलसी मरकाम, अपर्णा दास सुब्रोतो, श्रीमती नंदनी जांगड़े, रोहित साहू, राजू कुमार देवांगन सहित निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चंद्राकर, कार्यपालन अभियंता विमल शर्मा, प्रभारी सहायक अभियंता डी.के. पाण्डेय, राजस्व निरीक्षक श्रीमती अरूणिमा दुबे, जनसंपर्क प्रभारी राजू वर्मा एवं मुकेश यादव उपस्थित थे। उक्त बैठक में नगर निगम, भिलाई-चरौदा में सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नती, राजस्व वसूली को निजी एजेंसी को सौंपे जाने, 14वें वित्त आयोग अंतर्गत विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों, ग्राम उमदा एवं सोमनी में निर्मित सामुदायिक भवन को मांगलिक/धार्मिक/सामाजिक/सांस्कृतिक आयोजन हेतु किराये राशि का निर्धारण, मंगल भवन के पीछे से पथर्रा नाला तक नाली निर्माण कार्य में अतिरिक्त व्यय राशि की कार्योत्तर स्वीकृति, चंदूलाल चंद्राकर व्यावसायिक परिसर, भिलाई-03 में रिक्त भूखण्ड क्र. 4-5 के आबंटन के संबंध में शासन को सक्षम स्वीकृति भेजे जाने की स्वीकृती दी गई। निकाय क्षेत्रांतर्गत डबरापारा भिलाई-03 से जंजगिरी मोड़ तक 50 नग होर्डिंग्स लगाने प्राप्त निविदा की स्वीकृति दी गई। जल आवर्धन योजना के वार्षिक संचालन एवं संधारण की निविदा आमंत्रित किये जाने की स्वीकृति भी प्रदान की गई है। साथ ही वार्ड क्रमांक-38 सोमनी के डोंगिया तालाब को पूर्व में एमआईसी द्वारा ली गई मत्स्य पालन के निर्णय को यथावत रखने की सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई है।