Home » मुख्यमंत्री स्वावलंबन की दो दुकानों के लिए एक अपात्र और 6 पात्र, 19 जनवरी तक लिखित में करें दावा/आपत्ति प्रस्तुत

मुख्यमंत्री स्वावलंबन की दो दुकानों के लिए एक अपात्र और 6 पात्र, 19 जनवरी तक लिखित में करें दावा/आपत्ति प्रस्तुत

by admin

दुर्ग :   नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा निगम स्वामित्व की अग्रसेन चैक में रिक्त दो दुकान क्रमांक 28 और 30 अनारक्षित के लिए 5 नवंबर 2020 तक आफर आमंत्रण मंगाया गया था । जिसमें दुकान क्रं0 28 के लिए मो0 अतीक केलाबाड़ी, सीता साहू सिकोला बस्ती, दिनेश कुमार साहू पचरीपारा, अरशद खोखर तकियापारा तथा दुकान क्रं0 30 के लिए मो0 अतीक केलाबाड़ी, किरण कुमार नागरे गयानगर, और दीपक साहू पचरीपारा द्वारा आवेदन दिया गया है। प्राप्त आवेदनों में सीता साहू सिकोला बस्ती अपात्र हो गई हैं । शेष पात्रता की श्रेणी में हैं । इस संबंध में किसी भी व्यक्ति या संस्था विशेष को पात्र आवेदकों के सबंध में कोई आपत्ति हो तो वे अपना दावा/आपत्ति 19 जनवरी 2021 तक 7 दिवस में कार्यालयीन अवधि में लिखित रुप से प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित अवधि पश्चात प्राप्त दावा/आपत्ति मान्य नहीं होगा ।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment