Home » सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान एवं सुरक्षा संगोष्ठी का किया गया आयोजन

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान एवं सुरक्षा संगोष्ठी का किया गया आयोजन

by admin

सुरक्षा जागरूकता माह के मेघा आयोजन,

दुर्ग-भिलाई : सेल-भिलाई इस्पात संयत्र मे जनवरी माह सुरक्षा जागरूकता माह के रूप मे प्रतिवर्ष मनाया जाता हैं। जिसमे सुरक्षा से सम्बधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसी परिपेक्ष्य मे दिनांक 11.01.2021 से 16.01.2021 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत संयंत्र के विभिन्न सड़को एवं चौराहों पर सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्धारा भारी वाहनो (ट्रेलर, हालप़क, डोजर, हाईवा आदि), क्रेश हेलमेट का उपयोग, चौपहिया वाहन चालक द्वारा सीट बेल्ट का उपयोग, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन इत्यादि की मानिटरिंग की जा रही है। इसी सन्दर्भ मे सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग एवं प्लांट गैरेज के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 13.01.2021 को प्रातः 8.30 से 10.00 बजे तक एम.आर.डी चौक पर भारी वाहनो से संभावित दुर्घटनाओ से बचाव हेतु जागरूकता पैदा करने के उद्धेश्य से प्ले कार्ड एवं रिकार्डेड आडियो सुरक्षा संदेश के माध्यम से सुरक्षा संदेश प्रसारित किया गया I

संयंत्र भवन के सभागार में आयोजित संगोष्ठी में कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राजीव सहगल ने महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्नि शमन सेवाएं) जी.पी.सिंह की अगुवाई में किये जा रहे सुरक्षा से संबंधित प्रयासों की सराहना की तथा सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग, प्लांट गैरेज विभाग एवं सेफ्टी वारियर्स टीम की हौसला अफजाई करते हुए सड़क दुर्घटनाओ को रोकने हेतु किये जा रहे जागरूकता प्रयासों पर ध्यान केन्द्रित करने का आव्हान किया तथा उन्होंने विशेष रूप से सेफ्टी वारियर्स द्वारा अपनी नियमित डयूटी के साथ साथ सड़क सुरक्षा अभियान में किये जा रहे प्रयासों की भूरी भूरी सराहना की I संगोष्ठी में उपस्थित सेफ्टी वारियर्स द्वारा अपनी जिज्ञासा को प्रकट कर समाधान प्राप्त किया गया I राजीव सहगल ने संयंत्र में घटित हो रही दुर्घटनाओ पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सुरक्षा के विषय प्रबंधन की प्राथमिकता में है उन्होंने निचले स्तर तक जागरूकता बढ़ाने का आव्हान किया I कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) राकेश ने भी सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्धारा किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए अपने सुझाव रखे |

इस अभियान को सफल बनाने में एस.के.वर्मा उपमहाप्रबंधक (सुरक्षा अभि.विभाग) एवं सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा महाप्रबंधक प्रभारी (प्लांट गैरेज) आर.बी.गहरवार व जी. संतोष कुमार एवं प्लांट गैरेज विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा l

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment