बिलासपुर । इस समय पूरे देश में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जन्मभूमि यात्रा का प्रसारण किया जा रहा है.. अयोध्या में बनने वाले से राम जी के मंदिर को लेकर जहां एक और पूरे दुनिया भर में उत्साह का माहौल है.. तो वहीं अलग-अलग स्थानों में श्री राम जन्म तीर्थ समिति का निर्माण कर राम भगवान और उनके मंदिर की संरचना स्वरूप बनाकर यात्रा निकाली जा रही है.. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में भी श्री राम रथ जागरण यात्रा गठित कर शहर भर में यात्रा निकाली गई.. जिसमें श्री राम लक्ष्मण और जानकी के प्रतिमूर्ति के साथ उनके अयोध्या में बनने वाली मंदिर की प्रतिरूप को लेकर शहर भर में भ्रमण किया गया.. इस यात्रा के गुजरने के दौरान लोगों ने अपने घरों से निकलकर यात्रा की पूजा अर्चना की.. वही रास्ते भर लोग फूल बरसाते नजर आए.. राम घर वापसी के उत्साह का माहौल शहर में देखते ही बन रहा है.. अलग-अलग जगहों पर यात्रा का स्वागत किया जा रहा है और अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण की गाथा बताई जा रही है।
राम रथ जागरण यात्रा गठित, शहर में निकाली गई राम रथ यात्रा
previous post
1 comment
Wow, amazing weblog format! How lengthy have you
been running a blog for? you made running a blog look easy.
The overall look of your site is magnificent, let alone the content!
You can see similar here sklep