बिलासपुर । रेलवे क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 44 शंकर नगर में 8 लाख रुपए की लागत से सड़क और नाली निर्माण होगा?। महापौर रामशरण यादव ने भूमिपूजन किया। सीसीरोड और नाली निर्माण वार्ड क्रमांक 44 में सुरेश जीवनानी के घर से जॉज के घर तक पार्षद निधि से आठ लाख की लागत से 90-90 मीटर सीसी रोड़ व नाली का निर्माण किया जाएगा। क्षेत्र की जनता रोड़ और नाली निर्माण की मांग सालों से कर रही हैं। इसका निर्माण से होने से रेलवे क्षेत्र और कासिमपारा की जनता को आने जाने में हो रही परेशानी खत्म होगी। क्षेत्र में सड़क और नाली निर्माण करने के लिए नागरिकों ने महापौर रामशरण यादव का आभार किया। इस दौरान एम.आई.सी सदस्य अजय यादव, राजेश शुक्ला, वार्ड पार्षद रेणुका नागपुरे, पार्षद साईं भास्कर, पूर्व पार्षद सैयद निहाल, ब्लॉक अध्यक्ष मोती थावरानी, राकेश सिंह, संतोष यादव, विजय यादव, साकेस मिश्रा, बापी डे, आंनद दोरस, जित्तू यादव, सुरेश जीवनानी, भरत जुरयानी, जोन कमिश्नर पटेल जी, इंजीनियर शिव गर्ग, ठेकेदार अनिल मजुमदार, वार्डवासी आदि उपस्थित थे।
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष से महापौर ने की मुलाकात
छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ( केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ) थानेश्वर साहू से महापौर रामशरण यादव ने छत्तीसगढ़ भवन में पार्षदगण के साथ मुलाकात की । प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, एम आई.सी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, बजरंग बंजारे, सीताराम जयसवाल, मनीष गढ़ेवाल, भरत कश्यप, जुगल किशोर गोयल, पुष्पेंद्र साहू, पार्षद रामप्रकाश साहू, सुरेश टंडन, महेन्द्र नेताम, बांटू सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद साहू, बृजेश साहू, भरत जुरयानी, आदि उपस्थित रहे।