Home » स्वास्थ्य प्रभारी ने महिला स्व सहायता समूहों की ली बैठक, कहा शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 लागू है इसका ध्यान अवश्य रखें- हमीद खोखर

स्वास्थ्य प्रभारी ने महिला स्व सहायता समूहों की ली बैठक, कहा शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 लागू है इसका ध्यान अवश्य रखें- हमीद खोखर

by admin

दुर्ग ! निगम स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर ने आज शासन की स्वच्छता श्रृंगार योजना के तहत् शहर की 21 सामुदायिक शौचालयों का देख-रेख करने वाली महिला स्व सहायता समूहों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये । बैठक में पार्षद सुश्री श्रद्धा सोनी, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के अलावा महिला स्व-सहायता समूह के सभी संचालक उपस्थित थे ।
बैठक में स्वास्थ्य प्रभारी खोखर ने कहा महापौर धीरज बाकलीवाल की मंशा के अनुरुप शहर को स्वच्छ करना है । कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आप लोगों को शौचालयों की जिम्मेदारी दी गई है। अब आपकी जवाबदारी है कि जिसे-जिसे, जहाॅ-जहाॅ सामुदायिक शौचालय का काम मिला है वहाॅ-वहाॅ वे नियमानुसार और अनुबंध के अनुसार पूरी सुविधा और व्यवस्था बनाकर रखेगें । उन्होनें कहा शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 लागू है और सफाई में दुर्ग निगम को अव्वल लाना है इसके लिए आप सभी अच्छे से स्वच्छता माप दण्डों के अनुरुप शौचालयों में साफ-सफाई रखेगें । बैठक में शिफा स्व0 सहायता समूह रामनगर सिकोला भाठा, त्रिशक्ति ममत्व महिला स्व सहायता समूह जैन मंदिर के पास नाला किनारे आमदी मंदिर वार्ड, धनलक्ष्मी स्व सहायता समूह बांधा तालाब आंगनबाड़ी के पास रामदेव मंदिर वार्ड, वाहे गुरु स्व सहायता समूह न्यू गंजमंडी के पीछे सिकोला बस्ती उत्तर, ऊॅंसांईराम स्व सहायता समूह एफ.सी.आई. गोदाम के पीछे सिकोला बस्ती दक्षिण, जय माॅ महिला स्व सहायता समूह आयुर्वेदिक हाॅस्पीटल के पीछे सिकोला बस्ती, तनुजा महिला स्व सहायता समूह सिकोला तालाब के पास सिकोला बस्ती उत्तर, अंकिता कल्याण समिति अटल आवास के पास पोटियाकला उत्तर, अल्फी स्व सहायता समूह मिलपारा बस्ती, नवीन महिला स्व सहायता समूह रेल्वे क्रासिंग कके आगगे राम पैलेस के पास उरला, सुनंदा स्व सहायता समूह बाॅम्बे आवास के पास उरला, आदर्श स्व सहायता समूह इंदिरा नगर एवं अटल आवास उरला, माॅ चण्डिका एजुकेशन वेलफेयर फाउण्डेशन बांसपारा आंगनबाड़ी के पास पचरीपारा, नारी शक्ति स्व सहायता समूह आईएचएसडीपी कालोनी के अंदर महिला शौचालय उरला, श्री जय अम्बे महिला स्व सहायता समूह नरेन्द्र ट्रेडर्स के आगे मठपारा उत्तर, स्व. बिन्देश्वरी देवी बघेल मेमोरियल स्व सहायता समूह टप्पा तालाब राजीव नगर रोड मठपारा, एवं शिवपारा चंडीमंदिर वार्ड, विकल्प सामाजिक कल्याण समिति देवारपारा सिकोला बस्ती दक्षिण, नूर फातिमा स्व सहातया समूह कंडरा भवन के आगे कंडरापारा शिवपारा, ओर एकता स्व सहायता समूह अटल आवास के पास जवाहर नगर औद्योगिक नगर वार्ड के संचालक उपस्थित थे ।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment