Home » हरसिमरत कौर ने राहुल गांधी के बयान पर उठाए सवाल, कहा- पिता ने कराया नरसंहार, पहले इन सवालों के जवाब ढूंढें

हरसिमरत कौर ने राहुल गांधी के बयान पर उठाए सवाल, कहा- पिता ने कराया नरसंहार, पहले इन सवालों के जवाब ढूंढें

by admin

चंडीगढ़ । देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विरोध करने के बाद अकाली दल नेता हरसिमरत कौर ने उनकी नीयत पर सवाल उठाया है। कृषि कानूनों के नाम पर ही केंद्र सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा देने वाली हरसिमरत ने राहुल गांधी पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। हरसिमरत कौर ने कहा कि राहुल गांधी की दादी खुद पंजाब के लोगों को खालिस्तानी कहती थीं, ऐसे में राहुल गांधी को पहले इस सवाल का जवाब देना पड़ेगा। हरसिमरत कौर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पंजाबियों को खालिस्तानी कहने का विरोध करने के नाम पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने या आंसू बहाने से पहले राहुल गांधी को यह बताना होगा कि उनकी दादी पंजाबियों के लिए ऐसे ही शब्द का इस्तेमाल क्यों करती थीं? उनके पिता ने क्यों उनका नरसंहार कराया और आप ने क्यों उन्हें नशे का आदी बताया था? एक बार जब आप इस सवालों के जवाब ढूंढ लें, तभी पंजाब के किसानों के बारे में बात करें।’
अपने एक अन्य ट्वीट में हरसिमरत ने लिखा, ‘राहुल गांधी तब कहां चले गए थे जब किसान पंजाब में धरना दे रहे थे। वो कहां थे, जब संसद में यह बिल पास कराए गए। राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस के 40 सांसद नदारद थे। उनके पंजाब के सीएम ने दिल्ली में बीजेपी की सरकार से हाथ मिला लिया है? क्या राहुल गांधी सोचते हैं कि उनके कथित संवेदना के आंसू उनके अपराध धो देंगे?’ बता दें कि राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी लगातार कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना कर रही है। वहीं केंद्र सरकार के साथ अकाली दल के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहीं हरसिमरत कौर बादल ने कृषि कानूनों के विरोध में ही अपना पद छोड़ दिया था। हरसिमरत कौर बादल की पार्टी पंजाब से लेकर दिल्ली तक आंदोलन करने वाले किसानों के समर्थन की बात कह रही है।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment