Home » आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी औचक निरीक्षण के दौरान पहुंचे राजीव नगर क्षेत्र, वार्ड के सघन निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था को लेकर जताई नाराजगी

आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी औचक निरीक्षण के दौरान पहुंचे राजीव नगर क्षेत्र, वार्ड के सघन निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था को लेकर जताई नाराजगी

by admin

भिलाई नगर/ निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी औचक निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 5 के राजीव नगर क्षेत्र पहुंचे! वहां उन्होंने सीधे अंदरूनी इलाके का निरीक्षण करना प्रारंभ किया! प्रारंभिक दौर में ही नालियों की सफाई नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की, नालियों में जगह-जगह पर गंदगी पसरी हुई थी, निगमायुक्त ने मोहल्ले वासियों से सफाई को लेकर फीडबैक भी लिया, और यह पूछा कि कब से नालियों की सफाई नहीं हो रही है, ऐसे मोहल्ले के अलग-अलग करीब 50 लोगों से सफाई के बारे में उन्होंने जानकारी ली! रहवासी क्षेत्र के कई लोगों ने बताया कि काफी समय से नालियों की सफाई नहीं हुई है! इस पर आयुक्त महोदय ने उपस्थित जिम्मेदार अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की! और कहा कि पहले भी सफाई को लेकर इस वार्ड क्षेत्र की जानकारी दी जा चुकी है उसके बावजूद भी यह स्थिति निर्मित होना लापरवाही का घोतक है! उन्होंने मोहल्ले में शीघ्र सफाई का अमला लगाकर सघन सफाई कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं! वार्ड क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानदार द्वारा नाली में कचरा फेंकने तथा डस्टबिन नहीं रखने के कारण उनसे जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए गए है! रघुवंशी ने सफाई और मूलभूत समस्याओं को लेकर मोहल्ले वासियों से भी चर्चा की, सभी की बातों को गौर से सुनकर निराकरण के निर्देश अधिकारियों को मौके पर ही दिए! नाली सफाई को लेकर कुछ स्थानों पर अवैध निर्माण एवं स्लैब आड़े आने पर उन्हें हटाकर सफाई करवाने के निर्देश क्षेत्र निरीक्षण के द्वारा दिए गए है! उल्लेखनीय है कि आयुक्त रघुवंशी ने सभी जोन आयुक्त को व्यापक सफाई के निर्देश दिए हैं और वार्ड क्षेत्र के भ्रमण के दौरान मूलभूत समस्याओं के निराकरण के भी निर्देश दिए हुए हैं! वार्ड क्रमांक 5 क्षेत्र के सघन निरीक्षण के दौरान उपायुक्त तरुण पाल लहरें, जोन आयुक्त सुनील अग्रहरी, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे, राजेश गुप्ता सहित अन्य कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे!

Share with your Friends

Related Posts

1 comment

Marlene.J July 13, 2024 - 7:49 am

Very interesting details you have mentioned, thanks for posting.Money from blog

Reply

Leave a Comment