Home » वार्ड और शहर स्वच्छता के लिए वार्ड पार्षदों ने प्रारंभ किया जनजागरुकता अभियान

वार्ड और शहर स्वच्छता के लिए वार्ड पार्षदों ने प्रारंभ किया जनजागरुकता अभियान

by admin

दुर्ग ! शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 लागू होने के बाद निगम वार्ड जनप्रतिनिधियों ने भी स्वच्छता का कमान संभाल लिया है। अपने-अपने वार्डो में घूम-घूमकर वार्ड निवासियों को कचरा प्रबंधन के साथ गंदगी नहीं करने की अपील करते हुये निगम की कचरा गाड़ी को ही कचरा देने की समझाईश दिये। उन्होनें नालियों में, सड़क किनारे कचरा नहीं डालने की अपील किये। एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, श्रीमती सत्यवती वर्मा,सुश्री जमुना साहू, भोला महोबिया, सहित पार्षदगणों ने वार्डो में जनजागरुकता के लिए घर-घर जाकर स्वच्छता की अपील कर घरों में पोस्टर लगाये। एमआईसी प्रभारियों सहित पार्षद बृजलाल पटेल, मनीष साहू, कुमारी बाई साहू, सुश्री श्रद्धा सोनी, कमल देवांगन, श्रीमती शशी साहू, भास्कर कुण्डले, प्रकाश जोशी, मनीष बघेल एवं अन्य सभी अपने-अपने वार्डो में सक्रिय रहे ।
उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार एवं महापौर धीरज बाकलीवाल की मंशा के अनुरुप वार्ड और शहर को स्वच्छ रखने वार्ड में प्रतिज्ञा पोस्टर चस्पा कराये । जिसके माध्यम से बताया गया कि हम प्रतिज्ञा करते हैं, घर से निकलने वाले गीले कचरे जैसे सब्जी, फलों, बचा हुआ खाना आदि एवं सूखा कचरा जैसे झिल्ली, कागज, को नालियों एवं बाहर नहीं डालेगें, बल्कि प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में देने एवं अपने शहर दुर्ग को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में योगदान देगें । वार्ड जनप्रतिनिधियों ने दुर्ग शहर के वार्डो और शहर को स्वच्छ बनाने अपने-अपने वार्डो से वार्ड पार्षदों ने जनजागरुकता अभियान प्रारंभ किया है। वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने वार्डो में भ्रमण कर निगम स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों के साथ घर-घर जाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक किये। निवासियों के घरों में पोस्टर चस्पा किये । महापौर एवं आयुक्त ने समस्त शहर वासियों से अपील कर कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में दुर्ग शहर को पहले नंबर पर लाने नगर निगम को सहयोग प्रदान करें । शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 लागू है, शहर और वार्ड को स्वच्छ रखने अपने घरों का कचरा रिक्शा कचरा गाड़ी को ही देवें, नाली और सड़क पर कचरा न डालें, उन्होनें कहा स्वच्छता के प्रति जनजागरुकता में ही 1500 नंबर मिल सकता है अतः स्वयं भी जागरुक होवें और दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति जागरुक करें।

Share with your Friends

Related Posts

1 comment

agencja analityczna February 29, 2024 - 9:16 am

It’s very interesting! If you need help, look here: hitman agency

Reply

Leave a Comment