Home » निदान 1100 में चार लोगों द्वारा अतिक्रमण की शिकायत पर निगम ने की कार्यवाही

निदान 1100 में चार लोगों द्वारा अतिक्रमण की शिकायत पर निगम ने की कार्यवाही

by admin

दुर्ग ! निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार आज भवन शाखा एवं अतिक्रमण दस्ता ने सिकोला बस्ती जयंती नगर ओर करहीडीह वार्ड 15 भाग में किये गये अतिक्रमणों को हटाया गया। वार्ड निवासियों द्वारा निदान 1100 में शिकायत कर चार लोगों द्वारा सड़क भाग को घर कर किये गये अतिक्रमण को हटाने की शिकायत की गई थी। कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, सहा0 भवन अधिकारी गिरीश दीवान, उपअभियंता विनोद मांझी, शिव शर्मा तथा अतिक्रमण दस्ता मौजूद थे ।
उल्लेखनीय है कि निदान 1100 में शिकायत कर बताया गया था कि करहीडीह वार्ड क्षेत्र के सड़क भाग में मन्नू साहू द्वारा नाली के ऊपर गुमटी रखा गया है जिससे साफ-सफाई में परेशानी होती है। जिसे निगम ने जेसीबी के माध्यम से हटाकर दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई । इसी प्रकार सिकोला बस्ती जयंती नगर में दिलीप कुमार राय, दुनलकांत नियोगी, तथा सपन कानकडे द्वारा सड़क भाग को घेर कर शेड आदि का निर्माण किया गया था । जिसे निगम के नोटिस के बाद वे स्वयं अतिक्रमणों को हटा लिये । आम जनता से अपील है कि कोई भी व्यक्ति नाली के ऊपर, सड़क भाग को घेर कर किसी भी प्रकार से अतिक्रमण न करें । शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 लागू है जिसके तहत् कड़ी कार्यवाही की जाएगी जिसके वे स्वयं जिम्मेदार होगें ।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment