सिडनी । अमेरिका की महिला फुटबॉल टीम के पूर्व सहायक कोच टोनी गुस्तावसन को चार साल के लिये ऑस्ट्रेलियाई महिला फुटबॉल टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। टीम साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला विश्व कप में गुस्तावसन के मार्गदर्शन में खेलेगी। गुस्तावसन टोक्यो ओलंपिक, 2022 एशियाई कप और 2024 पेरिस ओलंपिक के अभियान में भी टीम के साथ रहेंगे। स्वीडन के 47 साल के गुस्तावसन पूव में अमेरिकी महिला फुटबॉल टीम के सहायक कोच रहे हैं। उनके रहते हुए टीम ने साल 2012 में ओलंपिक स्वर्ण पदक जबकि 2015 एवं 2019 विश्व कप का खिताब हासिल किया। वह स्वीडन की टायरेसो एफएफ महिला टीम के कोच भी रहे हैं। जिसने छह साल पहले महिला चैम्पियन्स लीग का खिताब भी जीता था। ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोच बनने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि ऑस्ट्रेलिया की महिला फुटबॉल टीम के पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक होने की क्षमता है और यही कारण है कि मै इस टीम से जुड़ना चाहता था।
ऑस्ट्रेलियाई महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच बने टोनी
previous post