Home » घोटाला दुर्ग निगम का,बारात मोदी आर्मी ने निकाली

घोटाला दुर्ग निगम का,बारात मोदी आर्मी ने निकाली

by admin

दुर्ग । दुर्ग नगर निगम में हुए बहुचर्चित पार्किंग घोटाले को लेकर मोदी आर्मी के सदस्यों द्वारा बारात का स्वरूप लेकर गाजे बाजे आतिशबाज़ी करते हुए निगम आयुक्त को मिठाई खिलाने पहुंचे,इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे मोदी आर्मी के सदस्यों ने बधाई हो घोटाला हुआ है का एक नारा जोरों से दिया,आज के इस आयोजन की भनक निगम प्रशासन को लग चुकी थी अलबत्ता निगम द्वारा बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन को गेट पर खड़े कर दिया गया ताकि प्रदर्शनकारियों को अंदर आने नहीं दिया जा सके,इस बात पर मोदी आर्मी के सदस्य और उग्र हो कर नारों को बुलंद कर दिया,करीब एक से दो घंटे चले इस अनोखे तरीके के विरोध को देखने सैकड़ों की भीड़ भी लग गई,इस दौरान निगम का गेट भी बन्द रहा,प्रदर्शन को बढ़ता देख निगम आयुक्त गेट पर पहुंचे जिस पर मोदी आर्मी के सदस्यों ने पार्किंग घोटाले पर उन्हें बधाई भी दी,साथ ही गुलदस्ता और मिठाई खिलाकर इस उपलब्धि का श्रेय उन्हें देना चाहा,किन्तु आयुक्त महोदय गुलदस्ता लेने से मना करते रहे इस पर मोदी आर्मी के सदस्यों का साफ कहना था जब तक गुलदस्ता नहीं लिया जाएगा ज्ञापन भी आपको नहीं सौंपेंगे,इससे आक्रोशित होकर आयुक्त महोदय बैरंग लौट गए, मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा हमारा प्रदर्शन सांकेतिक था,हम चाहते थे कि दुर्ग निगम का यह घोटाला एक उपलब्धि है जिसे परिपूर्ण रूप से पूरा किया गया,इससे पहले निगम द्वारा किए जाने वाले सभी जनहित कार्य अधूरे ही रह गए या फिर उनमें अनियमत्ता देखने मिली,उदाहरण स्वरूप निगम दुर्ग का अमृत मिशन जिसकी वाहवाही निगम लूटे जा रहा है इस योजान्तर्गत के शहर में जो गड्ढे किए गए हैं या तो वो पूर्ण रूप कवर नहीं किए गए या फिर इन गढ़ड्डों की आड़ में पुराने नल पाइपों को ही तोड़ दिया गया,जिससे कई वार्डों में जलभराव की स्थिति भी निर्मित हुई है,कई वार्डों में सड़के बनाई गई जिसमें गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं दिया गया,ऐसे कई उदाहरण हैं जिसमें नगर निगम दुर्ग सवालों के घेरे में आता है, किन्तु यह पार्किंग घोटाला ही है जिसे बेहद परिपूर्ण रूप से अंजाम दिया गया,जिसके लिए दुर्ग निगम प्रशासन बधाई का पात्र है,आज दुर्ग निगम में सफाई कर्मचारी समय पर वेतन नहीं मिलने के चलते प्रदर्शन करते हैं,बुजुर्ग जनों को मिलने वाली पेंशन भी नियमित रूप से नहीं मिलती,उन्हें भी कई चक्कर काटने पड़ते हैं ऐसे में यह घोटाला दुर्ग निगम पर एक शर्मनाक धबबा है जिसे धोने के लिए इस मामले संलिप्त जिम्मेदारों पर अपराध दर्ज किया जाए जिसके लिए ही आज का प्रदर्शन आयोजित किया गया,इस दौरान मोदी आर्मी के वरुण जोशी, मितेश पटेल,यश कसार,एनेंद्र ताम्रकार,कृष्णा साहू,राजा यादव,शुभम यादव,दुर्गेश रामटेके, उमेश शास्वत,धीरज,लालू,गोल्डी, संस्कार,अनिल सोनकर,प्रतीक गोस्वामी,संदीप,ओम ताम्रकार,अनुपम ताम्रकार,सागर,इशु यादव,बंटी यादव,हिमांशु,गिरीश,प्रिंस कसेर,मोनू पटेल, प्रियंक,अनिश,अमर,शोंटी, योगेश,अभय,संजय राव आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित थे!

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment