दुर्ग :- शासकीय डा. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग की आई.क्यू.ए.सी. द्वारा प्रकाशित न्यूज लेटर ‘‘कैम्पस न्यूज’’ का विमोचन हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की कुलपति डाॅ. अरूणा पलटा ने किया ।
महाविद्यालय की अकादमिक एवं शैक्षणेत्तर गतिविधियों पर केन्द्रित कैम्पस न्यूज का प्रकाशन वर्ष में 2 बार किया जाता है।
संपादक डाॅ. ऋचा ठाकुर ने बताया कि कैम्पस न्यूज के 5वें अंक में लाॅकडाऊन अवधि में आयोजित विभिन्न ऑनलाईन एवं वर्चुअल गतिविधियों को संकलित किया गया है। इस अवधि में छात्राओं के मानसिक स्थिति पर विशेषज्ञों के द्वारा ऑनलाईन काउंसिलिंग की गयी। सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों के आयोजन भी किए गए।
इस अवसर पर कुलपति डाॅ. अरूणा पलटा ने कहा इस तरह के प्रकाशन से संस्था के कार्यों की पहचान होती है वहीं विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने बताया कि कैम्पस न्यूज महाविद्यालय की वेबसाईट में भी उपलब्ध है।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. डी.सी. अग्रवाल, डाॅ. के.एल. राठी, डाॅ. यशेश्वरी धु्रव, विमल यादव आदि उपस्थित थे।
1 comment
Very interesting info!Perfect just what I
was looking for!Leadership