Home » दुपहिया वाहन के दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए ’’हेलमेट जागरूकता रैली’’ का आयोजन

दुपहिया वाहन के दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए ’’हेलमेट जागरूकता रैली’’ का आयोजन

by admin

दुर्ग/   दुपहिया वाहन की दुर्घटनाओं तथा युवा वर्ग में दुपहिया वाहन को तेज गति से चलाये जाने की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए दुर्घटनाओं एवं वाहन चालन संबंधी नियमों के प्रति दुर्ग के जनमानस में जागरूकता लाये जाने के संबंध में जिला एवं स़त्र न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग राजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में ’’ हेलमेट जागरूकता रैली’’ आयोजित की जा रही है। जागरूकता रैली का शुभारंभ 10ः30 बजे न्याय सदन से झंडा दिखाकर किया जायेगा।
आयोजित हेलमेट जागरूकता रैली न्याय सदन गौरव पथ नगर निगम के सामने से प्रारंभ होकर इंदिरा मार्केट, रेल्वे स्टेशन, विश्राम गृह होते हुए वापस न्याय सदन गौरव पथ पर समाप्त होगी ।
आयोजित रैली का मुख्य उद्वेश्य लोगों में हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक करना तथा हेलमेट पहनने पर दुर्घटना में जान-माल की हानि से बचने के संबध्ं में जानकारी दी जायेगी। युवा वर्ग अत्यधिक तेज गति से बिना हेलमेट के अनियंत्रित होकर वाहन का चालन कर रहे है, जो दुर्घटना होने की स्थिति को निर्मित करती है। जो वाहन चालक के साथ-साथ सडक पर चल रहे लोगों पर दुर्घटना की स्थिति पैदा करती है। सडक दुर्घटना परिवार के साथ घटने वाली ऐसी घटना है जिसमें परिवार पूर्णतः टुट जाता है उसे मानसिक क्षति के साथ -साथ आर्थिक क्षति भी होती है।
जागरूकता रैली के माध्मय से अधिक से अधिक लोगों तक मोटर यान अधिनियम की जानकारी पहॅूचाया जाना तथा हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करना है। हेलमेट जागरूकता रैली में न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण, पैरालीगल वाॅलिटियर शामिल होगें । साथ ही कोई भी व्यक्ति जागरूकता रैली में शामिल हो सकता है।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment