Home » समाज सेवी वी वायकुंठ राव ने कुलपति हेमचंद विश्वविधालय दुर्ग के नाम पत्र को कुलपति जी के अनुपस्थिति मे निजसचिव श्री सजंय खडागडे जी को सौपंकर मोहन लाल जैन(मोहन भैया) शासकीय महाविद्यालय खुर्सीपार मे छात्रों से कि जा रही अवैध वसूली पर अंकुश लगाने मांग कि

समाज सेवी वी वायकुंठ राव ने कुलपति हेमचंद विश्वविधालय दुर्ग के नाम पत्र को कुलपति जी के अनुपस्थिति मे निजसचिव श्री सजंय खडागडे जी को सौपंकर मोहन लाल जैन(मोहन भैया) शासकीय महाविद्यालय खुर्सीपार मे छात्रों से कि जा रही अवैध वसूली पर अंकुश लगाने मांग कि

by Aditya Kumar

समाज सेवी वी वायकुंठ राव ने कुलपति हेमचंद विश्वविधालय दुर्ग के नाम पत्र को कुलपति जी के अनुपस्थिति मे निजसचिव श्री सजंय खडागडे जी को सौपंकर मोहन लाल जैन(मोहन भैया) शासकीय महाविद्यालय खुर्सीपार मे छात्रों से कि जा रही अवैध वसूली पर अंकुश लगाने मांग कि

समाज सेवी श्री राव ने पत्र में कहा कि खुर्सीपार स्थित मोहन लाल जैन (मोहन भैया) शासकीय महाविद्यालय हेमचंद विश्वविधालय दुर्ग के संबद्ध से सचालिंत है उक्त महाविद्यालय में मुख्य परीक्षा के फार्म जमा करने हेतु छात्रों से 500 रुपये शुल्क वसूला जा रहा है जिसकी रसीद भी दी जा रही हैं छात्रों को जिसमें लिखा गया कि स्वेच्छा से महाविद्यालय के विकास हेतु स्थानीय प्रंबध समिति के मद मे सहयोग लेकिन किसी भी छात्र से ना एक रुपये कम ना एक ज्यादा बराबर 500 रूपये वसूल किया जा रहा है बीते दिनों कुछ राजनैतिक लोगों ने दबाव बनाया तो उस वसूली की राशि कम कर 380 रूपये कर दिया गया है उक्त शासकीय महाविद्यालय प्रंबधन के द्वारा आखिर ये किस तरह का शुल्क है और किसके कहने से वसूला जा रहा है समझ से परे है वैसे ही खुर्सीपार एक श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र है पिछले दो वर्ष से आमजनता कोराना महामारी से जुझ रही हैं महंगाई चरम सीमा पर है ऐसे में इस तरह का अतिरिक्त बोझ छात्रों एवं उनके परिजनों पर महाविद्यालय प्रंबधन के द्वारा थौंपा जा रहा है जो कि बिल्कुल भी उचित नहीं है इस तरह की वसूली को तत्काल बंद कर छात्रों से वसूल कि गई राशि छात्रों को लौटाने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश मोहन लाल जैन( मोहन भैया) महाविद्यालय खुर्सीपार प्रंबधन को देने हेतु मांग की

Share with your Friends

Related Posts