Home » कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को मिला खास सम्मान

कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को मिला खास सम्मान

by Aditya Kumar

कान्स फिल्म फेस्टिवल के जूरी पैनल में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के शामिल होने के बाद भारत को एक और सम्मान मिला है। इस साल होने वाले कान्स फेस्टिवल में भारत ऑफिशियल ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ के रूप में शामिल होगा। ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब कान्स फिल्म मार्केट में ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ का ट्रेडिशन शुरू किया गया है। कान्स फेस्टिवल इस साल 75वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट करेगा, वहीं इत्तेफाक से भारत भी ब्रिटिश रूल से आजादी के 75 साल सेलिब्रेट कर रहा है। भारत के इंफॉर्मेशन और ब्रॉडकास्ट मिनिस्टर अनुराग सिंह ठाकुर ने यह जानकारी शेयर करते हुए कहा, ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऑफिशियली भारत को कन्ट्री ऑफ ऑनर के रूप में चुना गया है। हम कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक ही संदेश देना चाहते हैं कि ‘इंडिया द कंटेंट हब ऑफ द वर्ल्ड’, भारत को हम इस दिशा में प्रस्तुत करेंगे।’

Share with your Friends

Related Posts