दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज कुछ दिनों पहले ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुई थीं। अब वह हालांकि डिस्चार्ज हो गई हैं। दरअसल, मुमताज को डायरिया की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था और उन्हें 7 दिन लगे हैं बेहतर होने में। मुमताज ने अब डिस्चार्ज होने के बाद इस बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि वह पूरे हफ्ते ड्रिप पर थीं। उन्हे हाथ में इंजेक्शन लगाते हुए काफी दिक्कत हो रही थी क्योंकि लिम्फ नोड्स नहीं थी जिन्हें ब्रेस्ट कैंसर की वजह से कुछ साल पहले हटा दिया गया था। मुमताज ने आगे अपनी ईरानी स्किन की वजह से आ रही दिक्कत पर भी बात की है।मैं बाउल सिंड्रोम और कोलाइटिस से पीड़ित हूं। अचानक से डायरिया का अटैक हुआ जो रुका नहीं जबकि पूरी दवाइयां मैं ले रही थी। यही वजह है कि अस्पताल में डिस्चार्ज होना पड़ा। अस्पताल में भी मुझे 7 दिन लगे नॉर्मल होने में।
previous post