



रिड्यूस रीसायकल रीयूज सेंटर का उद्घाटन किया महापौर निर्मल कोसरे ने।
नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा निगम में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत नित नयी कार्यवाही की जा रही है। जिससे परिणाम में स्वच्छता और सफाई पायी जा सके। इस क्रम में दिनांक 22-05-2023 को ट्रिपल आर सेंटर का उद्घाटन वार्ड क्रमांक-17 ओशो उपवन के पास महापौर निर्मल कोसरे द्वारा किया गया।


रिड्यूस रीसायकल रीयूज मतलब अनुउपयोगी हुई सामग्री में से भी उस सामग्री का चयन कर उपयोग कर लेना जिसे पुन: उपयोग किये जाने की संभावना हो। इस कार्यक्रम के दौरान महापौर परिषद की सदस्य श्रीमती संतोषी निषाद, श्रीमती देवकुमारी भलावी, श्रीमती द्विप्ती आशीष वर्मा, श्री मनोज डहरिया, श्री मोहन साहू, श्री एम.जॉनी, श्री वेंकट रमना, श्री ईश्वर लाल साहू सहित निगम स्वास्थ्य अधिकारी अश्विनी चन्द्राकर मौजूद रहे।
