Home » *नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा वेंडिंग जोन के साथ और स्वच्छ सर्वेक्षण का प्रचार*

*नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा वेंडिंग जोन के साथ और स्वच्छ सर्वेक्षण का प्रचार*

by Aditya Kumar

वेंडिंग जोन के साथ और स्वच्छ सर्वेक्षण का प्रचार ।
भिलाई-चरौदा निगम द्वारा संपूर्ण क्षेत्र में सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान संदेश देने वाले बाल पेंटिंग  का प्रयोग किया जा रहा है। जहां लोगों की आवाजाही अधिक रहती है उन स्थानों पर स्वच्छ सर्वेक्षण के तारतम्य में आकर्षक वाल पेंटिंग के माध्यम से संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है।  यह बता दे कि निगम द्वारा सर्विस रोड पर पेवर ब्लॉक लगाने के साथ रिक्त भूमि पर छोटे उद्यान तैयार किये गये है। साथ ही डबरापारा से विद्युत मंडल की प्रारंभ होती दीवार पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति, खेल, त्योहार तथा वेशभूषा संबंधी चित्रकारी कराई गई है। जिससे शहर का स्वरूप बदला हुआ नजर आ रहा है।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए जनमानस में स्वच्छता और सफाई अभियान के लिए जागरूकता का प्रसार करने इन वाल पेंटिंग का प्रयोग किया जा रहा है। महापौर निर्मल कोसरे एवं निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी के निर्देशानुसार नये तैयार किये गये वेडिंग जोन में भी सजावट और आकर्षण के लिए वाल पेंटिंग बनाने का कार्य किया गया है।

Share with your Friends

Related Posts