Home » *किराएदारी में निवासरत तथा व्यवस्थापन वाले हितग्राहियों को आवास प्रदान करने के लिए 24 मई को निकाली जाएगी लॉटरी, 218 हितग्राहियों ने जमा की अंशदान की राशि*

*किराएदारी में निवासरत तथा व्यवस्थापन वाले हितग्राहियों को आवास प्रदान करने के लिए 24 मई को निकाली जाएगी लॉटरी, 218 हितग्राहियों ने जमा की अंशदान की राशि*

by Aditya Kumar

प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 23 मई 2023
स्वच्छ एवं सुंदर भिलाई

*किराएदारी में निवासरत तथा व्यवस्थापन वाले हितग्राहियों को आवास प्रदान करने के लिए 24 मई को निकाली जाएगी लॉटरी, 218 हितग्राहियों ने जमा की अंशदान की राशि*

भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी मोर मकान, मोर चिन्हारी घटक अंतर्गत केनाल रोड एवं अन्य विकास कार्यों से प्रभावित हितग्राही जिन्हें बेदखली व्यवस्थापन हेतु सूचना पत्र जारी किया जा चुका है। इनमें से पात्र हितग्राहियों को जिन्होंने अंशदान की राशि जमा कर दी है आवास आवंटित किया जाना है। कुल पात्र हितग्राही 689 में से 218 हितग्राहियों द्वारा मोर जमीन मोर आस के तहत राशि जमा कर दी गई है तथा मोर जमीन मोर चिन्हारी के 17 हितग्राही है। जिन पात्र हितग्राहियों ने अंशदान की राशि जमा की है उन्हें लॉटरी में शामिल किया जाएगा। दिनांक 24 मई 2023 दिन बुधवार को प्रातः 11:00 बजे आवास आबंटन के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। आवास प्रभारी विद्याधर ने बताया लॉटरी का स्थल नगर पालिक निगम भिलाई मुख्य कार्यालय सुपेला में रहेगा। लॉटरी में शामिल होने के लिए हितग्राही अपना अंशदान जमा राशि रसीद की मूल प्रति, मूल आधार कार्ड, आवेदन पत्र की पावती तथा लॉटरी में शामिल होने हेतु जारी सूचना पत्र के साथ निर्धारित स्थल एवं समय में स्वयं उपस्थित रहेंगे। दिव्यांग एवं वरिष्ठ जनों को उनके दस्तावेज परीक्षण के आधार पर भूतल का आवास आबंटन किया जाएगा।
जनसंपर्क अधिकारी

Share with your Friends

Related Posts