Home » *पोटियाकला:आनंद विहार के सामने नाला से लगाकर किया अतिक्रमण,नोटिस का जवाब नही देने पर निगम ने चलाया जेसीबी*

*पोटियाकला:आनंद विहार के सामने नाला से लगाकर किया अतिक्रमण,नोटिस का जवाब नही देने पर निगम ने चलाया जेसीबी*

by Aditya Kumar

-पोटियाकला:आनंद विहार के सामने नाला से लगाकर किया अतिक्रमण,नोटिस का जवाब नही देने पर निगम ने चलाया जेसीबी:

दुर्ग/25 मई/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत पोटियाकला के करीब आनंद नगर में अधिकारियों द्वारा निरीक्षण में पाया गया कि अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे सड़क क्षेत्र एवं अन्य भूमि प्रभावित होना प्रतीत हो रहा है।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी के मार्ग दर्शन में आज भवन निरीक्षक विनोद मांझी द्वारा बताया गया कि उक्त निर्माण कार्य की इस नगर निगम से अनुमति है अथवा नही के संबंध में वस्तुस्थिति स्पष्ट नही है। अतिक्रमणकर्ता को निर्माण कार्य अनुमति एवं भूमि स्वामित्व संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने व नोटिस दिया गया था,अतिक्रमण कर्ता द्वारा न ही नोटिस का जवाब दिया न ही दस्तावेज प्रस्तुत विभाग को नही किया गया।इस स्थिति में नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 में वर्णित धाराओं के तहत किये गये निर्माण को कार्रवाही कर अवैध मानते हुए जेसीबी की मदद से तोड़कर हटाया गया।आनंद नगर के समाने नाले से लगाकर अवैध रूप से कब्जा नाले की सफाई कार्यो में बाधा आ रही थी।कार्यवाही के दौरान नायाब तहसीलदार ढालसिंग बिसेन, नोडल अधिकारी अतिक्रमण दुर्गेश गुप्ता,सहायक भवन निरीक्षक विनोद मांझी,संजय सतनामी के अलावा टीम मौजूद रहे।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी

Share with your Friends

Related Posts