नई दिल्ली । दिल्ली बुल्स के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने कहा है कि 28 जनवरी से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाले अबुधाबी टी10 के चौथे सत्र में खिताब जीतने के लिये उनकी टीम के पास बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों का सही संयोजन है। फ्लावर ने कहा, ‘‘दिल्ली बुल्स के पास खिताब जीतने का अच्छा मौका है और हमारा मानना है कि हमारी टीम के पास ऐसा करने के लिये सही संयोजन भी उपलब्ध है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने कुछ ही दिन पहले ‘ड्राफ्ट’ को अंतिम रूप दिया है और हमारे पास शीर्ष क्रम में ‘पावर हिटर’ का लाइन अप है और कुछ अच्छे हरफनमौला भी हैं जिन्होंने छोटे प्रारूप में खुद को साबित किया है। ’’
1 comment
Real wonderful info can be found on weblog.Raise blog range