मुंबई । ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस सोशल मीडिया पर हमेशा ऐक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बचपन की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बेहद क्यूट नजर आ रही हैं। जैकलीन की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है। जैकलीन ने अपनी यह बचपन की तस्वीर किसी डॉक्यूमेंट से क्लिक की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए जैकलीन ने लिखा कि ‘यह वीकेंड है।’ जैकलीन की इस तस्वीर को उर्वशी रौतेला, शिल्पा शेट्टी, यामी गौतम, प्रीति जिंटा और मनीष पॉल जैसे बहुत से सिलेब्रिटीज ने लाइक किया है। बता दें कि जैकलीन ने साल 2009 में फिल्म “अलादीन” से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वर्तमान में जैकलीन की अगली फिल्म “अटैक” रिलीज होगी, जिसमें उनके साथ जॉन अब्राहम और रकुलप्रीत सिंह हैं। इसके अलावा वह सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और यामी गौतम के साथ फिल्म “भूत पुलिस” में भी काम कर रही हैं। साथ ही जैकलीन अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ और सलमान खान के साथ ‘किक 2’ में भी काम कर रही हैं।