नई दिल्ली | ब्रिसबेन में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है। सिडनी में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले विल पुकोवस्की कंधे की चोट के चलते चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट.कॉम.एयू ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि कप्तान टिम पेन ने इस बात की पुष्टि की है। पुकोवस्की की जगह मार्कस हैरिस सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरेंगे। विल पुकोवस्की को तीसरे टेस्ट मैच में फील्डिंग करते समय यह चोट लगी थी, जिसके बाद उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था। चार मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है और ब्रिसबेन में होना वाला चौथा टेस्ट मैच इस सीरीज का नतीजा तय करेगा। सिडनी टेस्ट मैच में हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन जीत और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने चट्टान की तरह खड़े रहे थे और साढ़े तीन घंटे बल्लेबाजी करते हुए मैच को ड्रॉ करवाया था। हालांकि, चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए खिलाड़ियों का लगातार चोटिल होना एक बड़ा चिंता का विषय जरूर है। सिडनी टेस्ट में चोटिल होने के बाद रवींद्र जडेजा और हनुमा विहारी चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वहीं, जसप्रीत बुमराह और अश्विन की फिटनेस को लेकर भी अभी संशय बरकरार है।
भारत की आधी से ज्यादा टीम इस दौरे पर चोटिल हो चुकी है, ऐसे में ब्रिसबेन में पूरी तरह से 11 फिट खिलाड़ी मैदान पर उतारना कप्तान अजिंक्य रहाणे के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं रहना वाला है। विराट कोहली के पैटरनिटी लीव पर जाने के बाद रहाणे ने टीम की शानदार तरीके से अगुवाई की है। उनकी कप्तानी में टीम ने सीरीज में वापसी करते हुए मेलबर्न में बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच को अपने नाम किया था। इसके अलावा, सिडनी में भी टीम हार को टालने में सफल रही थी। तीसरे टेसट् में ऋषभ पंत को हनुमा विहारी से ऊपर भेजना का फैसला रहाणे और टीम के लिए एकदम सही साबित हुआ था।
2 comments
It’s very interesting! If you need help, look here: hitman agency
Wow, amazing blog format! How long have you ever been blogging for?
you made running a blog glance easy. The full look of your site is magnificent, let alone the content material!
You can see similar here najlepszy sklep