Home » पाकिस्तान में मिली सुरक्षा से संतुष्ट हुए दक्षिण अफ्रीकी कप्तान

पाकिस्तान में मिली सुरक्षा से संतुष्ट हुए दक्षिण अफ्रीकी कप्तान

by admin

इस्लामाबाद । पाकिस्तान दौरे पर पहुंची दक्षिण अफ्रीकी टीम यहां के सुरक्षा इंतजामों से संतुष्ट है। पाक सरकार ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष की तरह सुरक्षा मुहैया करायी है। टीम के कप्तान क्विंटन डिकॉक ने कहा है कि अब क्रिकेटर अपना ध्यान खेल पर लगा सकेंगे जबकि यहां आने से पहले वह सुरक्षा को लेकर चिंतित थे। दक्षिण अफ्रीकी टीम 14 साल में पहली टेस्ट श्रृंखला खेलने पाक पहुंची है। दक्षिण अफ्रीका टीम उन पांच देशों में शामिल है जो साल 2009 में लाहौर में श्रीलंका टीम बस पर आतंकी हमले के बाद पाक दौरे पर आयी है। दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले अंतिम बार साल 2007 में पाक का दौरा किया था। पहला टेस्ट 26 जनवरी से कराची में खेला जाएगा।
पाक सरकार ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष की तरह सुरक्षा मुहैया करायी है। कप्तान डिकॉक ने कहा कि यहां आने से पहले सुरक्षा बड़ा मसला था लेकिन यहां पहुंचने के बाद सुरक्षा बंदोबस्त देखकर खिलाड़ी अधिक सहज महसूस करने लगे। उन्होंने कहा कि हम वास्तव में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और अब केवल क्रिकेट को लेकर चिंता कर रहे हैं।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment