Home » आईपीएल के 14 वें सत्र के लिए अगले माह होगी नीलामी

आईपीएल के 14 वें सत्र के लिए अगले माह होगी नीलामी

by admin

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सत्र के लिए अगले माह 16 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इस नीलामी में शामिल होने के लिए 4 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन होंगे। बीसीसीआई ने नीलामी में शामिल होने के लिए जो नियम बनाये हैं उनके अनुसार नीलामी में अगर कोई खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से शामिल होना चाहता है तो वह सीधे ही राज्य संघों से बात करेगा और इसके लिए किसी भी हाल में खिलाड़ी के एजेंट से बात नहीं की जाएगी। इसके साथ ही फ्रेंजाइजी जिन खिलाड़ियों की रिटेन कर रही हैं, उनकी सूची 20 जनवरी तक हर हाल में जारी हो जाएगी।
वहीं इसके साथ ही राज्य संघों से कहा गया है कि अगर वे किसी खिलाड़ी को नीलामी में शामिल करना चाहते हैं तो वे उनका नाम सारी औपचारिकताओं के साथ भेजें। बीसीसीआई ने कहा है कि नीलामी में अंडर-19 खिलाड़ी भी शामिल हो सकते हैं पर सभी खिलाड़ियों का राज्य संघों के साथ पंजीकरण होना चाहिए और खिलाड़ी कम से कम एक फर्स्ट क्लास या फिर लिस्ट ए मैच खेला हुआ होना चाहिए। बोर्ड ने साथ ही घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले चुके अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए भी शर्त रखी है और वह यह है कि अगर वे नीलामी में हिस्सा लेना चाहते हैं तो उन्हें रिटायरमेंट सम्बंधी दस्तावेज राज्य संघों से लेकर पेश करना होगा।

आईपीएल फ्रेंचाइजी ने इन खिलाड़ियों को रिलीज किया, इन्हें किया रिटेन
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 14वें सत्र के लिए सभी टीमों ने अपने पास रिटेन (बरकरार) रखे गए खिलाड़ियों के नामों को घोषित कर दिया है। आईपीएल के 14वें सत्र की नीलामी फरवरी महीने में होनी है। इसलिए सभी टीमों ने बीसीसीआई को एक सूची दे दी है कि जिसमें उन्होंने बताया है कि किस खिलाड़ी को टीम में रखा है और किसे (रिलीज किया) छोड़ा गया है। आईपीएल की सभी टीमों के रिटेन किए गए खिलाड़ियों और रिलीज किए गए खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके)
रिटेन किए गए खिलाड़ी: एमएस धोनी, रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, सैम कुरैन, जोश हेजलवुड, इमरान ताहिर, फाफ डू प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, अंबाती रायडू, मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, नारायण जगदीसन, केएम आसिफ, लुंगी एनगिडी, साई किशोर।
रिलीज किए गए खिलाड़ी: केदार जाधव, मोनू सिंह, मुरली विजय, हरभजन सिंह, शेन वॉटसन, पीयूष चावला।
कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर)
रिटेन किए गए खिलाड़ी: इयोन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रिसिध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती अली, टिम साइफर्ट।
रिलीज किए गए खिलाड़ी: टॉम बैंटन, क्रिस ग्रीन, सिद्धेश लाड, निखिल नाइक, एम सिद्धार्थ, हैरी गुरने
सनराईजर्स हैदराबाद (एसआरएच)
रिटेन किए गए खिलाड़ी: डेविड वार्नर, केन विलियमसन, विराट सिंह, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, रिद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, श्रीवत्स गोस्वामी, विजय शंकर, मिचेल मार्श, मोहम्मद नबी, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, शाहबाज नदीम।
रिलीज किए गए खिलाड़ी: बावनका संदीप, फेबियन एलन, संजय यादव, बिली स्टानलेक, पृथ्वी राज।
राजस्थान रॉयल्स (आरआर)
रिटेन किए गए खिलाड़ी: संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, डेविड मिलर, डेविड मिलर , रॉबिन उथप्पा।
रिलीज किए गए खिलाड़ी: स्टीव स्मिथ, अंकित राजपूत, ओशेन थॉमस, आकाश सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, अनिरुद्ध जोशी, शशांक सिंह।
किंग्स इलेवन पंजाब
रिटेन किए गए खिलाड़ी: क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, केएल राहुल, निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नालकंडे, हरपेत बराड़, इशान पोरेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई अश्विन।
रिलीज किए गए खिलाड़ी: ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन कॉटरेल, मुजीब-उर-रहमान, जिमी नीशम, हार्डस विलजॉइन, के गौथम, करुण नायर, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह।
दिल्ली की कैपिटल्स (डीसी)
रिटेन किए गए खिलाड़ी: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, एक्सर पटेल, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, आर अश्विन, ललित यादव, हर्षित पटेल, अवेश खान, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनिचर नॉर्टजे, मार्कस स्टोनिस। शिम्रोन हेटिमर, क्रिस वोक्स, डैनियल सैम्स
रिलीज़ किए गए खिलाड़ी: मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, केमो पॉल, संदीप लमिछाने, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी)
रिटेन किए गए खिलाड़ी: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम ज़म्पा, शाहबाज़ अहमद, जोश पांडे, केन रिचर्डसन, पवन देशपांडे
रिलीज किए गए खिलाड़ी: क्रिस मॉरिस, आरोन फिंच, मोइन अली, इसुरु उडाना, डेल स्टेन (ऑप्ट आउट), शिवम दूबे, उमेश यादव, पवन नेगी, गुरकीरत मान, पार्थिव पटेल (रिटायर्ड)
मुंबई इंडियंस (एमआई)
रिटेन किए गए खिलाड़ी : रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, क्रिस लिन, अनमोलप्रीत सिंह, सौरभ तिवारी, आदित्य तारे, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पंड्या, अनुकुल रॉय, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बाउल्ट, राहुल चाहर, धवल कुलकर्णी, मोहसिन खान
रिलीज किए गए खिलाड़ी: लसिथ मलिंगा, मिच मैकक्लेनाघन, जेम्स पैटिंसन, नाथन कूल्टर नाइल, शेरफेन रदरफोर्ड, प्रिंस बलवंत राय और दिग्विजय देशमुख।

खिलाड़ियों को रिलीज करने से फ्रेंजाइजियों के पास बची करोड़ों की राशि
इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 चरण के लिये नीलामी से पहले विभिन्न फ्रेंचाइजी द्वारा खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। खिलाड़ियों को रिलीज करने के साथ ही कई फ्रेंजाइजियों के पास करोड़ों रुपये की राशि बच गई है। किस फ्रेंचाइजी ने सबसे अधिक खिलाड़ी रिलीज किए हैं और किसके पास आईपीएल नीलामी के लिए सबसे अधिक राशि बची हुई है, उसका ब्योरा इस प्रकार है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : (10 खिलाड़ी)
गुरकीरत सिंह मान, मोईन अली, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, आरोन फिंच, क्रिस मौरिस, डेल स्टेन, इसुरू उडाना।
टीम के पास बची राशि : 35.70 करोड़ रूपये
चेन्नई सुपर किंग्स : (6 खिलाड़ी)
शेन वाटसन, मुरली विजय, केदार जाधव, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, मोनू सिंह
बची हुई राशि : 22.90 करोड़ रूपये
राजस्थान रॉयल्स : (8 खिलाड़ी)
स्टीव स्मिथ, अंकित राजपूत, ओशाने थॉमस, आकाश सिंह, वरूण आरोन, टॉम कुरेन, अनिरूद्ध जोशी, शंशाक सिंह।
बची हुई राशि : 34.85 करोड़ रूपये
दिल्ली कैपिटल्स : (6 खिलाड़ी)
मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, कीमो पॉल, संदीप लामिछाने, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय।
बची हुई राशि : 12.8 करोड़ रूपये
सनराइजर्स हैदराबाद : (5 खिलाड़ी)
बिली स्टैनलेक, फैबियन एलेन, संजय यादव, बी संदीप और वाई पृथ्वी राज।
बची हुई राशि : 10.75 करोड़ रूपये
किंग्स इलेवन पंजाब : (9 खिलाड़ी)
ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन काट्रेल, के गौतम, मुजीब उर रहमान, जिमी नीशाम, हार्डस विलजोन, करूण नायर, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह।
बची हुई राशि : 53.2 करोड़ रूपये
मुंबई इंडियंस : (7 खिलाड़ी)
लसिथ मलिंगा, नाथन कूल्टर नील, जेम्स पैटिनसन, शेरफाने रदरफोर्ड, मिशेल मैकलेनाघन, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय
बची हुई राशि : 15.35 करोड़ रूपये ।
कोलकाता नाइट राइडर्स : (6 खिलाड़ी)
निखिल नायक, सिद्धेश लाड, एम सिद्धार्थ, टॉम बैंटन, क्रिस ग्रीन, हैरी गुर्ने।
बची हुई राशि : 10.85 करोड़ रूपये।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment