Home » *आयुष्मन कार्ड बनवाने और आधार कार्ड अपडेट कराने वार्डो के शिविर में पहुच रहें है बडी संख्या में लोग*

*आयुष्मन कार्ड बनवाने और आधार कार्ड अपडेट कराने वार्डो के शिविर में पहुच रहें है बडी संख्या में लोग*

by Aditya Kumar

आयुष्मन कार्ड बनवाने और आधार कार्ड अपडेट कराने वार्डो के शिविर में पहुच रहें है बडी संख्या में लोग:

दुर्ग। 23 मई/ नगर पालिक निगम आधार अपडेशन के लिए नगर पालिक निगम द्वारा लगातार वार्डो में तिथिवार दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 30 मई तक आयोजित होगा। यदि आप ने अब तक अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है वह अपना आधार कार्ड जल्द ही अपडेट करा लें। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भी यह अत्यंत आवश्यक है। जरूरी दस्तावेजों के लिए भी आधार अपडेशन जरूरी है। 10 वर्ष पूर्व जिन्होंने अपना आधार कार्ड बनवाया है। उन्हें आधार अपडेशन करवाना अनिवार्य है। ताकि उन्हें इस आधार पर अन्य दस्तावेजों को बनाने में सहूलियत हो और दिक्कतों का सामना न करना पड़े। अब तक कई लोगों ने शिविर का लाभ उठाते हुए अपना आधार अपडेट करवा लिया है। साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनवा लिया है।आधार अपडेशन के लिए वाडों में शिविर लग रहे हैं।अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों का आधार कार्ड बने 10 साल हो चुके हैं। उन्हें आधार कार्ड अपडेट कराना आवश्यक है।अपडेट आधार कार्ड से ही आयुष्मान कार्ड जारी होंगे, जिससे बीपीएल कार्डधारी 5 लाख रुपए तक का इलाज निर्धारित अस्पतालों में करा सकेंगे।एपीएल के लिए यह सुविधा 50 हजार रुपए तक उपलब्ध है।आधार अपडेशन के लिए दिनाँक 23 से 24 दो दिवसीय तक सरदार वल्लभ भाई पटेल शनिचरी बाजार में 33,34,35 एवं 36 के लिए,सामुदायिक भवन मीलपारा पानी टंकी के पास गंजपारा में 37,38 एवं 39 के लिए,कसारीडीह प्राथ०शाला सांईमंदिर के सामने में 40,41,42,43 एवं 44 के लिए होगा।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी

Share with your Friends

Related Posts